बस मालिक दे रहे परिचालन ठप करने की चेतावनी

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 06:56 PM (IST)
बस मालिक दे रहे परिचालन ठप करने की चेतावनी

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे से बसोहली जाने वाली सड़़क खस्ताहाल है। 31 किलोमीटर सड़क पर आए दिन हादसे की संभावना बनी रहती है। चौड़ाई कम होने के साथ पूरे मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। सड़क की दुर्दशा से गुस्साए कठुआ-बसोहली बनिहाल के बीच चलने वाली बसों के मालिक हड़ताल की चेतावनी दे रहे हैं। उनका कहना है कि विभाग सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं कराता है तो हम परिचालन ठप कर देंगे।

चालकों का कहना है कि इस सड़क पर दुर्घटना का भय बना रहता है। चालकों का कहना है कि बसोहली से महानपुर तक सड़क में इतने ज्यादा मोड़ होने के कारण आगे से आने वाली गाड़ी का पता नहीं चलता है। इस सड़क मार्ग पर कई ऐसे तीखे मोड़ कोटला, चोई मोड़ , हरिपुर में है यहां कई हादसे हो चुके हैं। हालांकि महानपुर से कठुआ तक सारी सड़क बेहतर बनी हुई है, लेकिन सिर्फ महानपुर से बसोहली तक सड़क काफी खस्ताहाल में है। वहीं, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन बसोहली सुमन भास्कर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि डबल लेन के प्रोजेक्ट बनाकर भेज दिया है हरी झंडी मिलने की देर है। विभाग द्वारा सर्वे इत्यादि कर दिए गए है। फिलहाल इस सड़क मार्ग की मरम्मत करा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी