1126 लोग विभिन्न राज्यों से लखनपुर पहुंचे

जागरण संवाददाता कठुआ लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे जम्मू कश्मीर के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 12:33 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:14 AM (IST)
1126 लोग विभिन्न राज्यों से लखनपुर पहुंचे
1126 लोग विभिन्न राज्यों से लखनपुर पहुंचे

जागरण संवाददाता, कठुआ: लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे जम्मू कश्मीर के लोगों का अपने प्रदेश में लौटने का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। इसके चलते गत मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार रात 8 बजे तक 24 घंटों में 360 वाहनों से 1126 लोगों ने लखनपुर से जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया। सभी 11 बसों एवं 349 हल्के वाहनों से सवार होकर विभिन्न राज्यों से लखनपुर पहुंचे।

इनमें पंजाब, यूपी, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड आदि राज्यों से आए लोग शामिल रहे, जिनकी लखनपुर में स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिग कराने के बाद उनमें शामिल कठुआ जिला सहित अन्य कुछ और लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए वहां बने सेंटर में सैंपल लिया। उसके बाद सभी को पहले सांबा के विजयपुर स्थित ठंडी खूई में भेजा गया, जहां से उन्हें गृह जिलों में भेजा जाएगा। लौटे जम्मू कश्मीर के लोगों में कठुआ जिले के 169, सांबा जिला के 300, राजौरी व पुंछ के 32 जम्मू जिला के 472, डोडा जिला के 13, ऊधमपुर के 41, रियासी के 5, कश्मीर के 77, किश्तवाड़ के 6 और रामबन जिले के 6 लोग शामिल रहे।

इस बीच जिला स्वास्थ्य विभाग अब जिला में कुल 29784 लोगों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल ले चुका है। जबकि जिले में बुधवार को 446 लोगों के अलग-अलग जगह बनाए गए सेंटर में सैंपल लिए गए। जिले में अभी 471 लोग प्रशासनिक एवं 1520 लोग होम क्वारंटाइन हैं।

chat bot
आपका साथी