कठुआ में सुबह से शाम तक रहीं कतारें

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 04:14 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 01:02 AM (IST)
कठुआ में सुबह से शाम तक रहीं कतारें

जागरण न्यूज नेटवर्क, कठुआ :

लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व में आहुति डालने में कठुआ के लोग पीछे नहीं रहे। जिलेभर में मतदाताओं ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाया। सूरज निकले के साथ मतदान केंद्रों पर लगी कतार शाम ढलने के बाद ही छोटी हुई। इस बीच जमकर मतदान हुआ।

चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समय सुबह के सात बजे से ही लोग मतदान केंद्रों का रुख कर चुके थे। मानों सब में होड़ सी लगी हो कि पहली आहुति मैं ही डालूंगा। महिला, पुरुष, बूढ़े और नौजवान कतार में खड़े सभी लोगों के चेहरे पर उत्साह और उमंग देखते ही बना। वोट देने के बाद उंगली पर लगी स्याही को देख लोग बार-बार गर्व का अहसास कर रहे थे। सुबह मौसम कुछ खराब था। हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन मतदाताओं के मूड को देखते हुए बादलों ने भी छट जाने में ही भलाई समझी। दोपहर तक मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लग चुकी थी। मतदान केंद्रों में सुरक्षा को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस कर्मियों के अलावा सुरक्षाबलों की तैनाती भी की गई थी। सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद दिखे।

इसके अलावा जिला के दूर दराज पहाड़ी तहसील बनी, बिलावर, बसोहली एवं हीरानगर में भी मतदान के चलते सुबह से ही मतदान केंद्रों में कतारें देखने को मिली।

मतदाता पहचान पत्र दिखा बढ़ते रहे आगे मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े सभी मतदाताओं ने अपने हाथ में पहचान पत्र पकड़ रखा था। अपना पहचान पत्र दिखाकर मतदाता आगे बढ़ते रहे। मतदान करने के बाद पहचान पत्र जेब में रख लेते और सबको अंगुली पर लगी स्याही दिखाकर कहते 'मैंने लोकतंत्र को मजबूत किया। मैंने वोट डालकर चुना है अपना नेता।'

chat bot
आपका साथी