जिले में 11 और कोरोना संक्रमित, 10 ने जीती जंग

जागरण संवाददाता कठुआ कोरोना महामारी के चलते अब तक कुछ हद सुरक्षित कठुआ शहर भ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Aug 2020 01:16 AM (IST) Updated:Sat, 22 Aug 2020 01:16 AM (IST)
जिले में 11 और कोरोना संक्रमित, 10 ने जीती जंग
जिले में 11 और कोरोना संक्रमित, 10 ने जीती जंग

जागरण संवाददाता, कठुआ :

कोरोना महामारी के चलते अब तक कुछ हद सुरक्षित कठुआ शहर भी अब इसकी चपेट में आने लगा है। वीरवार के बाद शुक्रवार भी शहर के आठ लोगों समेत कुल 11 कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। चिताजनक यह है कि शहर में मिल रहे कोरोना पॉजिटिव में ज्यादातर बिना ट्रैवल हिस्ट्री के हैं। जिससे अब शहर में समुदाय में कोरोना फैलने की आशंका बन गई है। जिले में कुल 11 पॉजिटिव में से 8 शहर के और अन्य तीन में एक हमीरपुर, एक बसंतपुर और एक पल्ली मोड़ से है। इसी बीच शहर के कॉलेज रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा के सभी कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके चलते शहर में एकमात्र आइसीआइसीआइ बैंक की शाखा को अगले आदेश तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एटीएम को भी सील कर दिया गया है।

उधर, शहर में जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं 10 लोगों ने कोरोना से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है। इसी बीच जिला प्रशासन द्वारा शहर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए शुक्रवार शाम से गत सप्ताह की तरह 60 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। अब सोमवार सुबह ही शहर के बाजार और दुकानें खुलेंगी। इसी के साथ जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 706 तक पहुंच गई है। जब कि कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या 590 हैं। सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 115 है।

chat bot
आपका साथी