14 नए कोरोना संक्रमित के साथ 11 हुए स्वस्थ्य

जागरण संवाददाता कठुआ जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। मंगलवार को कु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Nov 2020 12:25 AM (IST) Updated:Wed, 11 Nov 2020 12:25 AM (IST)
14 नए कोरोना संक्रमित के साथ 11 हुए  स्वस्थ्य
14 नए कोरोना संक्रमित के साथ 11 हुए स्वस्थ्य

जागरण संवाददाता, कठुआ: जिले में कोरोना का प्रकोप लगातार कम हो रहा है। मंगलवार को कुल 14 नए लोग पॉजिटिव हुए, जबकि 11 लोग स्वस्थ भी हुए। जो अस्पताल से छुटटी मिलने पर अपने घरों में पहुंचे। इसी के साथ जिले में अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2446 हो गया है, जबकि कोरोना से सक्रिय संक्रमितों का आकड़ा अब पूरे जिला में 60 है।

इसी के साथ अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2539 पहुंच गया है। विगत 10 दिन से जिला में कोरोना पाजिटिवों की संख्या में लगातार कमी आ रही है, पहले से ही संक्रिमत हुए मरीज भी तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं जो कि कोरोना काल में जिले के लोगों के लिए अब बड़ी राहत मानी जा रही है। इसी कारण अब लोग कोरोन से डर नहीं रहे हैं, बल्कि बेखौफ होकर अपने काम धंधों में जुट गए हैं। त्योहारों एवं शादियों के सीजन के चलते अब बाजार में खरीदारी के लिए रौनक देखने को मिल रही है।

उधर, कोरोना संक्रमितों की पहचान करने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जिले में रैपिड टेस्ट करने का क्रम जारी है। मंगलवार को कुल 4399 रैपिड टेस्ट किए गए, जिसमें 17 लोग पाजिटिव पाए गए। सिर्फ लखनपुर में विभिन्न राज्यों से पहुंचे जिला कठुआ सहित अन्य 4305 लोगों का रैपिड टेस्ट हुआ। इसमें 12 पाजिटिव पाए गए। इस बीच जिले में अब तक कुल 189747 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इसमें मंगलवार 3463 लोगों का टेस्ट किया गया। इस समय कठुआ जिले में कोई भी प्रशासनिक क्वारंटाइन नहीं है, जबकि 600 लोग होम क्वारंटाइन हैं।

chat bot
आपका साथी