धूमधाम से मनाई गई बैसाखी

By Edited By: Publish:Sun, 14 Apr 2013 01:14 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2013 01:15 AM (IST)
धूमधाम से मनाई गई बैसाखी

जागरण संवाद केंद्र, कठुआ : बैसाखी का महापर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जहां एक ओर बिलावर में बैसाखी के एतिहासिक मेले की शुरूआत हुई वहीं, तमाम तहसीलों में भी इस महापर्व की धूम रही। शहर के रामलीला मैदान में आयोजित बैसाखी मेले में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। बैसाखी की पूर्वसंध्या से ही दुकानदारों ने मेले में अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दिया था। जिसके चलते आज मैदान दुकानों से सजा नजर आ रहा था। मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों ने खिलौने खरीदे तो महिलाओं ने जरुरत की चीजें खरीदीं। मेले में लगे पारंपरिक खाने-पीने की चीजों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। जलेबी, पकौड़े, पापड़ और लच्छे भी लोगों को खूब भाए। लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस भी चौकन्नी नजर आई। मैदान में जगह-जगह प्वाइंट बनाकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

मेले का लुत्फ उठाने आए युवा धीरज अंदोत्रा व रोहित शर्मा का कहना था कि धार्मिक परंपरा के अनुसार मेले को देखने के लिए वह हर वर्ष रामलीला मैदान में आते हैं। मेले में घूमने का आनंद ही कुछ और है। उधर, बैसाखी के पर्व पर धार्मिक परंपरा के अनुसार कई इलाकों में किसानों ने शनिवार से फसल की कटाई शुरू कर दी है। खेतों में किसान श्रमिकों के साथ गेहूं की फसल की कटाई करते नजर आए। वहीं, बैसाखी पर्व पर कई धार्मिक स्थलों पर भी भक्तों का तांता लगा रहा। प्राचीन बावलियों सहित ऐरमां के एतिहासिक मिनी हरिद्वार मंदिर के सरोवर में डुबकी लगाकर लोगों ने अपने पितरों को पिंडदान किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी