Acting Workshop: 4 से 16 जनवरी तक एनएसडी की कार्यशाला में अभिनय के गुर ऑनलाइन सीखेंगे जम्मू कश्मीर के युवा कलाकार

नाट्य निदेशक मुश्ताक काक ने कहा कि कोरोना के काल में सांस्कृतिक गतिविधियां रंगमंच का सफर थम सा गया था। यह कार्यशाला एक अच्छी शुरुआत है। जम्मू-कश्मीर लद्दाख के कलाकारों को एनएसडी का एक तोहफा है। इसका प्रतिभागियों को लाभ लेना चाहिए। सभी विशेषज्ञ अपने-अपने क्षेत्र में महारत रखते हैं।

By lokesh.mishraEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 08:04 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 08:04 PM (IST)
Acting Workshop: 4 से 16 जनवरी तक एनएसडी की कार्यशाला में अभिनय के गुर ऑनलाइन सीखेंगे जम्मू कश्मीर के युवा कलाकार
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय 4 से 16 दिवसीय तक ऑनलाइन अभिनय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है।

जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के युवाओं की अभिनय कला को निखारने एवं उन्हें प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय 4 से 16 दिवसीय तक ऑनलाइन अभिनय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यशाला में विख्यात नाट्य निर्देशक मुश्ताक काक, शांतनु बोस, सोनम स्टोबगेस, भरत गुप्ता, रवि केमू, राकेश कुमार सिंह इत्यादि अभिनय कला की बारीकियां सिखाएंगे। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने कार्यशाला में भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों से आवेदन मांगे थे। प्रदेश से बड़े संख्या में युवाओं ने आवेदन किया था।

नाट्य निदेशक मुश्ताक काक ने कहा कि कोरोना के काल में सांस्कृतिक गतिविधियां, रंगमंच का सफर थम सा गया था। यह कार्यशाला एक अच्छी शुरुआत है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के कलाकारों को एनएसडी का एक तोहफा है। इसका प्रतिभागियों को पूरा लाभ लेना चाहिए। सभी विशेषज्ञ अपने-अपने क्षेत्र में महारत रखते हैं। बेशक कार्यशाला में भाग लेने वाले अधिकतम बच्चे रंगमंच से जुडे़ हुए हैं। हर कलाकारों को किसी भी कार्यशाला में नए सिरे से काम शुरू करना चाहिए। जो भी सीखने का मौका मिले उसे चूकना नहीं चाहिए। कार्यशाला में भाग लेेने के लिए चयनित मोहम्मद यासीन ने कहा कि एनएसडी की हर कार्यशाला प्रभावशाली होती है। बेशक ऑनलाइन ही सही लेकिन इस कार्यशाला से भी काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन अभिनय कार्यशाला में भाग लेने का भी अपना एक अलग ही अनुभव होगा।

प्रदेश के इन युवाओं का कार्यशाला के लिए चयन : वर्कशॉप में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले प्रदेश के दर्जनों युवा कलाकारों का चयन हुआ है। इनमें मोहम्मद यासीन, सुनिधि शर्मा, डाॅ. रियाज-उल-हसन, पुनीत कौर, वृंधा शर्मा, गौरी ठाकुर, नजीर अहमद, ऋषभ कौल, विशाल हंजुरा, हकीमा बानो, श्वेता, सुनील शर्मा, पायल अरोड़ा, अभिनव शर्मा, समीना कौसर, रक्षिता गुप्ता, बंदना गुप्ता, बंदना देवी, तनवीर अहमद भट, आशीष शर्मा, लव आनंद, राजन थकयाल, कनिका शर्मा, सैफ रशीद, मिलिंद पंडिता, तरुण शर्मा, अहसान अली, अंकित, आकाश वाली, निकन सूदन, दानिश, सावन कौल, वैशाली ललोत्रा, तरसेम कुमार, वसीम राजा खान, आज़म मोहि-उद-दीन, अंजलि आनंद, शबर अली, तरुण चाढ़क, मीर सलमान, शाहनवाज़ भट, मुदसिर अली, क़ैसर मुश्ताक मलिक, शाहिद मलिक, मोहम्मद हनीफा, सुमित रैना, मोहम्मद अयूब, सऊद अल रशीद पारा, मोहम्मद अब्बास, शिवन गुप्ता, हरजिंदर सिंह और संदीप ठाकुर शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी