कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

जागरण संवाददाता, जम्मू : कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने जम्मू विश्वविद्यालय के लाइफ लांग लर्निंग व

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 07:38 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 07:38 AM (IST)
कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं
कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न बिल्कुल बर्दाश्त नहीं

जागरण संवाददाता, जम्मू : कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने जम्मू विश्वविद्यालय के लाइफ लांग लर्निंग विभाग के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया। कार्यशाला का विषय था- कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न।

कार्यशाला में लाइफलांग लर्निंग की हेड डा. कविता सूरी बतौर मुख्य वक्ता कहा कि कार्यस्थलों पर यौन शोषण की वारदातें बढ़ रही हैं। महिलाएं अब काम करने के लिए घरों से बाहर निकल रही हैं। ऐसे में ऐसे मामलों में बढ़ोतरी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। इसके लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। वहीं जम्मू विवि में लॉ विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. सविता नायर ने भी कानून में बराबरी बारे जानकारी दी। कार्यशाला में प्रश्नोत्तर का सत्र भी चला, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने सवाल पूछे। इस मौके पर मिशन डायरेक्टर इंटीग्रेडेट चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विसेस शबनम कमीली, डिप्टी डायरेक्टर अतुल गुप्ता, जम्मू विवि की काउंसलर डा. रेवा खजूरिया और सीआईआई की एग्जिक्यूटवि महक महाजन भी मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी