तीन साल पहले तैयार गाडीगढ़ पीएचसी को क्यों नहीं खोला: सलाहकार

जागरण संवाददाता जम्मू जम्मू के साथ लगते गाडीगढ़ में तीन वर्ष पहले बन कर तैयार प्राइमरी हेल्थ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:09 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:09 AM (IST)
तीन साल पहले तैयार गाडीगढ़ पीएचसी को क्यों नहीं खोला: सलाहकार
तीन साल पहले तैयार गाडीगढ़ पीएचसी को क्यों नहीं खोला: सलाहकार

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू के साथ लगते गाडीगढ़ में तीन वर्ष पहले बन कर तैयार प्राइमरी हेल्थ सेंटर को आज तक नहीं खोले जाने के मामले को उपराज्यपाल प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। उपराज्यपाल के सलाहकार ने राजीव राय भटनागर ने स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर को पत्र लिखकर जवाब मांगा है कि आज तक इस अस्पताल का उद्घाटन क्यों नहीं किया गया? उन्होंने जल्द से जल्द इस पीएचई के उद्घाटन की तिथि निर्धारित करने को भी कहा है।

दैनिक जागरण ने गाडीगढ़ ने रोही मोड़ इलाके में नवनिर्मित न्यू टाइप प्राइमरी हेल्थ सेंटर में तीन वर्ष से ताला जड़े होने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। उसके बाद से राज्यपाल प्रशासन हरकत में आया। उम्मीद है कि अब जल्द ही यह पीएचसी चालू हो जाएगा और कोरोना काल में आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं यहीं मिलने लगेगी।

चार करोड़ की लागत से बने इस अस्पताल की नींव वर्ष 2010 में पूर्व मंत्री रमन भल्ला ने रखा था। 2011 में अस्पताल का निर्माण का कार्य शुरू हुआ और 2017 में इमारत बन कर तैयार हो गई थी। 20 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में 2 वार्ड हैं। प्रत्येक वार्ड में 10 बेड का इंतजाम है। ठेकेदार बोला- जब तक बकाया 70 लाख नहीं मिलेगा, तब नहीं खुलेगा ताला चौबीस घंटे इमरजेंसी सेवा से सुसज्जित इस अस्पताल में ठेकेदार का ताला जड़ा हुआ है। ठेकेदार इमारत स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द नहीं कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग पर उसका बकाया है। आठ कैनाल में फैले इस अस्पताल के चारो तरफ कांग्रेस घास का साम्राज्य है। उद्घाटन से पहले इमारत के बाहर पलस्तर उखड़ने भी लगा है। अस्पताल के इस इमारत का अभी वारिस शाम सिंह ठेकेदार और उसका चौकीदार है। ठेकेदार शाम सिंह का तर्क है कि जब तक लोक निर्माण विभाग उनका 70 लाख रुपये का बकाया नहीं देगा, तब तक ताला नहीं खुलेगा।

chat bot
आपका साथी