संपूर्ण क्रांति रथ यात्रा का जम्मू में स्वागत

जागरण संवाददाता, जम्मू : एफडीआइ के विरोध व इससे छोटे व मध्यम उद्योगों को होने नुकसान बार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 06:00 AM (IST)
संपूर्ण क्रांति रथ यात्रा का जम्मू में स्वागत
संपूर्ण क्रांति रथ यात्रा का जम्मू में स्वागत

जागरण संवाददाता, जम्मू : एफडीआइ के विरोध व इससे छोटे व मध्यम उद्योगों को होने नुकसान बारे में देश भर के व्यवसायियों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकली संपूर्ण क्रांति रथ यात्रा शनिवार को जम्मू पहुंची। जम्मू पहुंचने पर इस रथ यात्रा का चैंबर आफ ट्रेडर्स फेडरेशन की ओर से सतवारी चौक में स्वागत किया गया जबकि इस संदर्भ में ट्रेडर्स की ओर से पत्रकारवार्ता का आयोजन भी किया गया।

चैंबर ऑफ ट्रेडर्स फेडरेशन के प्रधान नीरज आनंद ने बताया कि यह रथ यात्रा 15 सितंबर को दिल्ली से शुरू हुई थी और देश भर के 24 राज्यों से होते हुए रथ यात्रा जम्मू पहुंची है। इस रथ यात्रा को कंफडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स के सहयोग से निकाला गया है जबकि यात्रा के जम्मू पहुंचे कंफडरेशन सदस्य व¨रद्र ¨सह वालिया ने कहा कि सरकार की नीतियों के कारण छोटे व मध्यम उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों में काफी रोष है और अगर सरकार ने अपनी नीतियों को नहीं बदला तो इसका नतीजा आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ सकता है। वहीं फेडरेशन के प्रधान नीरज आनंद ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि व्यापारी वर्ग व्यवसाय को बचाने के लिए रथयात्रा लेकर निकला है। सरकार की नीतियों के कारण सात करोड़ छोटे व्यवसायियों का काम बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है। उन्होंने कंफडरेशन के राष्ट्रीय प्रधान बीसी भारती और महासचिव परवीन खंडेलवाल का रथयात्रा शुरू कर व्यापारियों को जागरूक करने का आभार भी जताया। वहीं नीरज आनंद ने बताया कि रामलीला मैदान नई दिल्ली में 19 दिसंबर को रथयात्रा संपन्न होगी और वहां पर प्रदर्शन भी किया जाएगा। फेडरेशन सदस्यों ने शुक्रवार को गोल मार्केट गांधी नगर में प्रदर्शन भी किया।

chat bot
आपका साथी