जम्मू-कश्मीर: मौसम में हुआ सुधार, पांच दिनों बाद बारिश थमी-शीतलहर का प्रकोप जारी

लेह-श्रीनगर राजमार्ग और मुगलरोड़ पर जितनी बारिश है। उसे देखते हुए इन मार्गो के जल्द खुलेन की संभावना नहीं है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ हटाने और भूस्खलन के कारण बंद हुए रास्तों को ठीक करने के लिए काम तेजी से लगा हुआ है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 09 Jan 2022 01:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 Jan 2022 01:09 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: मौसम में हुआ सुधार, पांच दिनों बाद बारिश थमी-शीतलहर का प्रकोप जारी
बर्फ से लदे छांझी छत्त हेलिपैड से उड़ान भरता हेलीकॉप्टर।

जम्मू, जागरण संवाददाता : पिछले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी के बाद रविवार की सुबह से ही मौसम साफ है। हालांकि बारिश, बर्फबारी थमने के साथ ही शीतलहर का प्रकोप शुूर हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार, शाम तक फिर से बादल छाने के आसार हैं। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का जो दवाब बना हुआ था। वह कम हो चुका है। बारिश थम चुकी है और बर्फबारी भी नहीं हो रही लेकिन अभी भी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।

लेह-श्रीनगर राजमार्ग और मुगलरोड़ पर जितनी बारिश है। उसे देखते हुए इन मार्गो के जल्द खुलेन की संभावना नहीं है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फ हटाने और भूस्खलन के कारण बंद हुए रास्तों को ठीक करने के लिए काम तेजी से लगा हुआ है। दोपहर बाद फंसी हुई गाड़ियों को निकालने की कोशिश है। ट्रैफिक कंट्रोल रूम रामबन से मिली जानकारी अनुसार आज बारिश बंद है। जिसके चलते सड़क मार्ग को खाेलने के प्रयास तेजी से चल रहे हैं। हालांकि आज राष्ट्रीय राजमार्ग बंद ही रहेगा लेकिन फंसी हुई गाड़ियों को निकालने की पूरी कोशिश रहेगी। प्रशासन ने अभी भी लोगों को मौसम बिलकुल साफ होने तक सफर न करने की हिदायत दी है।

जनवरी के पहले सप्ताह में हुए भारी बर्फबारी से सेब सहित गेहूं की बेहतर पैदावार की उम्मीद बंध गई है। अक्टूबर महीने के बाद लंबे अर्से बाद पर्याप्त बारिश हुई है। सेब की बेहतर पैदावार के लिए चिलिंग आवर्स पूरे होने आवश्यक हैं। प्रदेश के कंडी क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से गेहूं की फसल सूखने लगी थी। जिसे अब संजीवनी मिली है।

पिछले 24 घंटों में जम्मू में 28.4 एमएम, बनिहाल में 45.8, बटोत में 77.6, कटड़ा में 41.8, भद्रवाह में 51.8, श्रीनगर में 15.2, काजीगुंड में 9.4, पहलगाम में 23.2, कुपवाड़ा में 9.0, कुकरनाग में 19.2, गुलमर्ग में 15.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।

कहां कितना रहा तापमान : स्थान अधिकतम न्यूनतम जम्मू 11.5 6.8 कटड़ा 10.2 5.2 बनिहाल 1.3 -4.4 भद्रवाह 2.2 -0.2 बटोत 1.3 -1.8 श्रीनगर 2.9 0.3 गुलमर्ग -1.2 -10.0 पहलगाम 1.2 -1.8 काजीकुंड 1.8 -0.4 कुपवाड़ा 1.5 -0.6 कुकरनाग 2.2 -2.3 लेह 2.5 -9.7 कारगिल 1.3 -7.9

chat bot
आपका साथी