Jammu Crime News: रामगढ़ में घर में पंखे से लटका मिला बीए की छात्रा का शव

Jammu Crime News परिवार के लोगों ने रविंद्र कौर को पंखे से नीचे उतारा और उसे रामगढ़ अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने छात्रा को मृत लाया घोषित कर दिया। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने डाक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया।

By Edited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 07:20 AM (IST)
Jammu Crime News: रामगढ़ में घर में पंखे से लटका मिला बीए की छात्रा का शव
अखनूर की बाजीघर बस्ती में रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता हुआ मिला।

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : सब सेक्टर रामगढ़ के नंदपुर रोड के महाल अड्डा इलाके में बीए की एक छात्रा अपने घर में पंखे से लगाए गए फंदे से लटकी मिली। 23 वर्षीय छात्रा रविंद्र कौर निवासी चक छटाका वर्तमान समय में महाल अड्डा में रह रही थी।

पुलिस के अनुसार छात्रा इन दिनों घर में परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वारदात के समय रविंद्र कौर के पिता पूर्व सैनिक बलबीर सिंह भी घर में नहीं थे और माता पोली देवी घरेलू काम में व्यस्त थीं। काफी समय से छात्रा जब अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो उसकी मां कमरे में गई। वहां उन्होंने बेटी को पंखे से लटका पाया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने पति पूर्व सैनिक बलबीर सिंह को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।

परिवार के लोगों ने तुरंत रविंद्र कौर को पंखे से नीचे उतारा और उसे रामगढ़ अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने छात्रा को मृत लाया घोषित कर दिया। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने डाक्टरों के बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

जहरीला पदार्थ निगलने से मौत : घरोटा में बीते मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ को निगलने वाले व्यक्ति की बुधवार को जीएमसी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घरोटा पुलिस ने मृतक सोहन लाल की मृत्यु के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया ताकि मौत के कारणों का पता चल पाए। पुलिस के अनुसार सोहन लाल ने किन परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन किया है, यह जांच का विषय है।

फंदे से झूलता मिला व्यक्ति : अखनूर की बाजीघर बस्ती में रहने वाले 43 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता हुआ मिला। मृतक रेहड़ी लगा कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। अखनूर पुलिस ने मृतक राजू राम निवासी बाजीघर बस्ती, अखनूर के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई को पूरा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

दो सड़क हादसों में पांच जख्मी : नगरोटा के बनतालाब में मोटरसाइकिल और ट्रैक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में तीनों घायलों को एनएचए-1 की एंबुलेंस में उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायलों 70 वर्षीय सवित्री देवी निवासी नगरोटा, 23 वर्षीय सन्नी कुमार निवासी मनवाल और चार वर्षीय बच्ची त्रिशु निवासी नगरोटा की हालत खतरे से बाहर है। वहीं, जानीपुर थानांतर्गत पलौडा इलाके में मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार तरसेम सिंह निवासी परगवाल और प्रीतम ¨सह निवासी ज्यौडि़या घायल हो गए।

मारपीट में दो घायल : नरवाल ट्रांसपोर्ट यार्ड में दो मैकेनिकों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट की इस वारदात में दोनों को चोट आ गई। मारपीट में घायल रंजू शर्मा निवासी राजौरी और सुनील कुमार निवासी कालाकोट घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

chat bot
आपका साथी