बकाये के लिए वीआरएस कर्मियों का प्रदर्शन

बकाये के लिए वीआरएस कर्मियों का प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Oct 2019 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 08:25 AM (IST)
बकाये के लिए वीआरएस कर्मियों का प्रदर्शन
बकाये के लिए वीआरएस कर्मियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : एसआरटीसी वालंटियर रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन (वीआरईए) ने पुराने बकाये की अदायगी की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शनी मैदान में प्रदर्शन किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष देवराज बाली ने कहा कि आठ वर्ष पहले कॉरपोरेशन से वीआरएस व जीएचएस पाने वाले 742 कर्मचारियों को यकीन दिलाया गया था कि 60 दिन के भीतर उनके सभी बकाये की अदायगी कर दी जाएगी, लेकिन आज तक सभी बकाये की अदायगी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि प्रबंधन जान-बूझकर पुराने बकाये का निपटारा नहीं कर रहा है। उम्र के इस पड़ाव में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाकर इंसाफ मांगने के लिए सड़कों पर आना पड़ रहा है। उन्होंने एसआरटीसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने पहली जनवरी 2006 से कोला की 126 स्लैब को जारी करने, वर्ष 1999 से लंबित एरियर, जनवरी 2006 से छठे वेतन आयोग को लागू करने की मांग की। उन्होंने दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की तर्ज पर लाभ देने की मांग भी की। प्रदर्शनकारियों में सुरेन्द्र सिंह, बलविन्द्र सिंह, प्रेमनाथ, बीबी शर्मा, शिव कुमार, दीपराज, खादिम हुसैन और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी