Poonch: शाहपुर में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला बटन खराब होने से कुछ समय रुका रहा मतदान

इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया है कि पुंछ में छह मतदान केंद्रों में कांग्रेस का बटन काम ही नहीं कर रहा है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 11 Apr 2019 03:37 PM (IST)
Poonch: शाहपुर में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला बटन खराब होने से कुछ समय रुका रहा मतदान
Poonch: शाहपुर में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला बटन खराब होने से कुछ समय रुका रहा मतदान

पुंछ, जागरण संवाददाता। पुंछ जिले में शाहपुर क्षेत्र में ईवीएम में चार नंबर वाला बटन जिस पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह था वह काम नहीं कर रहा था। जबकि अन्य सभी बटन काम कर रहे थे। कांग्रेस को मतदान करने के लिए जो मतदाता जाता उसका बटन नहीं दब पाता। मतदाताओं ने मतदान केंद्र में मौजूद अधिकारियों को इसकी शिकायत भी की, लेकिन मशीन को बदले के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया। इसके बाद मतदाताओं ने जिला आयुक्त के साथ साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को इस बात से अवगत करवाया तो कुछ ही समय के बाद मशीन को बदल दिया गया।

अब मतदान सही ढंग से चल पड़ा। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि एक मतदान केंद्र में नहीं कुछ और मतदान केंद्रों में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह वाला बटन नहीं कर रहा था। मशीनों को बदलने के बाद चार नंबर बटन ने काम करना शुरू किया।

इस मामले को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट किया है कि पुंछ में छह मतदान केंद्रों में कांग्रेस का बटन काम ही नहीं कर रहा है। आज ही लोकसभा का मतदान शुरू हुआ है और गड़बड़ी शुरू हो गई है। नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राणा ने भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पुंछ के शाहपुर के साथ-साथ अन्य कुछ मतदान केंद्रों में कांग्रेस का बटन काम नहीं कर रहा है।

इस संबंध में जिला प्रशासन के प्रवक्ता का कहना है कि छह मशीनों में तकनीकी खराबी थी जिस कारण से कुछ बटन काम नहीं कर रहे थे। एक मशीन में भाजपा के चुनाव चिन्ह का बटन भी काम नहीं कर रहा था। सभी मशीनों को बदल कर फिर से मतदान शुरू करवा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी