सीमा पर गोलाबारी से ग्रामीण आजिज

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सीमा पार से हो रही गोलाबारी के कारण हर दिन कई लोग घायल हो रहे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 02:05 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 02:05 AM (IST)
सीमा पर गोलाबारी से ग्रामीण आजिज
सीमा पर गोलाबारी से ग्रामीण आजिज

राज्य ब्यूरो, जम्मू : सीमा पार से हो रही गोलाबारी के कारण हर दिन कई लोग घायल हो रहे हैं। घायलों को जख्मों से अधिक दर्द यह है कि बार-बार गोलाबारी होने के बावजूद उनकी सुरक्षा के लिए कुछ नहीं किया जा रहा।

मंगलवार को भी राजकीय मेडिकल कॉलेज में कई घायलों को इलाज के लिए लाया गया। इनमें अरनिया की रहने वाली 70 वर्षीय कौशल्या देवी भी शामिल हैं। उनका कहना था कि वह घर में बैठी थी तभी जोर से आवाज आई और वह नीचे गिर गई। उनके गले और दायीं बाजू में कुछ छर्रे लगे हैं। उनका कहना है कि वर्षो से इसी तरह से वह गोलाबारी देख रही हैं। किसी ने भी इसे बंद करने के लिए कुछ नहीं किया।

¨पडी चाढ़का के मदन लाल, रायपुर साइदा के थोडू राम और हीरानगर के 22 वर्षीय अमन ¨सह भी पाकिस्तान की गोलाबारी में घायल होकर मेडिकल कॉलेज जम्मू की इमरजेंसी में भर्ती हैं। सभी को मलाल है कि आए दिन हो रही गोलाबारी के कारण कई लोग जान गंवा चुके हैं, मगर सरकार चुप है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को शांति स्थापित करने के लिए कोई कदम उठाने चाहिए। अगर ऐसा नहीं कर सकती तो एक बार युद्ध कर लेना चाहिए।

chat bot
आपका साथी