वेटरन क्लब ने जीता क्रिकेट मुकाबला

फोटो सहित संवाद सहयोगी आरएसपुरा कस्बे में स्थित बाना सिंह मैदान के रखरखाव व खेलों के प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 08:17 AM (IST)
वेटरन क्लब ने जीता क्रिकेट मुकाबला
वेटरन क्लब ने जीता क्रिकेट मुकाबला

फोटो सहित

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा : कस्बे में स्थित बाना सिंह मैदान के रखरखाव व खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को बाना सिंह मैदान आरएसपुरा में क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। गेम चेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित यह मैच वेटरन क्लब व पॉलीटिशियन इलेवन के बीच खेला गया। पॉलीटिशियन इलेवन के कप्तान विक्रम शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वेटरन क्लब के कप्तान अनिल कुमार की बेहतर कप्तानी व सटीक गेंदबाजों से पॉलीटिशियन इलेवन 12 ओवरों में मात्र 73 रन ही बना पाई। पॉलीटिशियन इलेवन की ओर से सबसे अधिक आकाश चोपड़ा ने 49 रनों का योगदान दिया, जबकि वेटरन क्रिकेट क्लब की ओर से पुनीत महाजन ने तीन विकेट लिए। 73 रनों का पीछा करते हुए वेटरन क्लब की ओर से मात्र दस ओवरों में ही लक्ष्य को पाकर मैच को जीत लिया गया। वेटनर क्लब की ओर से अश्विनी कुमार ने 23, पुनीत ने 24 व दलजीत सिंह ने 14 रनों का योगदान दिया। मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुनीत महाजन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी भूपिद्र सिंह, पूर्व विधायक डॉ गगन भगत, बीडीसी चेयरमैन मीरां साहिब दलीप कुमार, पूर्व मंत्री भूषण डोगरा, कांग्रेस नेता जितेंद्र भगत, देवेंद्र शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। वक्ताओं ने मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि बहुत जरूरत है कि आरएसपुरा में एकमात्र खेल के मैदान को सही रूप में रखा जाए और वहां के युवाओं को मैदान में हर खेल को लेकर आगे आने का मौका दिया जाए। स्थानीय युवाओं के प्रयास से मैदान को करवाया ठीक

उल्लेखनीय है कि आरएसपुरा का एकमात्र मैदान काफी खस्ताहाल था पर स्थानीय युवाओं प्रणव महाजन, अनिल कुमार, राजेश कुमार, सुदेश कुमार, राज कुमार आदि के प्रयास से इसमें काम करवाया गया और इसको युवाओं के खेलने लायक बनाया गया।

chat bot
आपका साथी