वंदना कुमारी ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में बाजी मारी

संवाद सहयोगी सांबा सांबा जिला पुलिस द्वारा फ्लैग डे कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर वाद-विवाद प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:02 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:02 AM (IST)
वंदना कुमारी ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में बाजी मारी
वंदना कुमारी ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में बाजी मारी

संवाद सहयोगी, सांबा : सांबा जिला पुलिस द्वारा फ्लैग डे कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। नशा विरोधी वाद विवाद प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एसएसपी राजेश शर्मा मुख्य अतिथि थे। नव विद्या स्कूल धलोट की वंदना कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। आदर्श विध्या पीठ सांबा के अंगना संब्याल ने दूसरा स्थान, बीबीएन हाई स्कूल विजयपुर की तमन्ना देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने नशों से होने वाले नुकसान व युवाओं को नशों से दूर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वालों को नकद, ट्रॉफियां व प्रमाण पत्र दिए गए। वहीं वाद विवाद में भाग लेने वालों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

इस अवसर पर एसएसपी राजेश शर्मा ने प्रतिभागियों द्वारा नशों पर कटाक्ष की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को नशे से बचाना एक चुनौती है। पुलिस नशों को लेकर बखूबी काम कर रही है। अब तक पुलिस ने काफी मात्रा में नशों की खेप को पकड़ कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी