केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की पहली स्पोर्ट क्लाइंबिंग प्रतियोगिता 16 नवंबर को, 200 प्रतिभागी भाग लेंगे

Jammu Kashmir Union Territory प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 14 नवंबर तक अपनी एंट्रियां जमा करवा सकेंगे।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 07 Nov 2019 07:11 PM (IST)
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की पहली स्पोर्ट क्लाइंबिंग प्रतियोगिता 16 नवंबर को, 200 प्रतिभागी भाग लेंगे
केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की पहली स्पोर्ट क्लाइंबिंग प्रतियोगिता 16 नवंबर को, 200 प्रतिभागी भाग लेंगे

जम्मू, जागरण संवाददाता। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पहली स्पोर्ट क्लाइंबिंग प्रतियोगिता 16 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसमें 200 प्रतिभागी भाग लेंगे।

माउंटेनरिंग एसोसिएशन ऑफ जेएंडके की संयुक्त सचिव श्वेतिका खजूरिया के अनुसार, बनतालाब स्थित स्प्रालिंग बड्स स्कूल में प्रतियोगिता के मुकाबले होंगे। स्कूल परिसर में स्थित 40 फीट ऊंची फाइबर गिलास की तेनजिंग नोरगो स्पोर्ट क्लाइंबिंग वॉल में मुकाले करवाए जाएंगे। खिलाड़ी लीड क्लाइंबिंग के सब जूनियर, मिनी, जूनियर और सीनियर वर्ग में भाग लें सकेंगे।

प्रतियोगिता के मुकाबले एसोसिएशन के महासचिव राम खजूरिया की देखरेख में होंगे। प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को इंडियन माउंटेनरिंग फाउंडेशन नार्थ जोन कमेटी द्वारा नवंबर-दिसंबर महीने में नई दिल्ली में आयोजित होने वाली नार्थ जोन स्पोर्ट क्लाइंबिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी 14 नवंबर तक अपनी एंट्रियां जमा करवा सकेंगे।

अभिमन्यु शेरपा को प्रतियोगिता का आयोजक सचिव बनाया गया है। माणिक सलाथिया, शशिकांत शर्मा, मृत्युंजय शर्मा, शिल्पा चाढ़क, साक्षी मगोत्रा, दीपिका दत्ता, सोनम सिद्धार्थ, वैशाली शर्मा, सुनील, सौरभ दीप सिंह, साहिल खजूरिया और नरेन्द्र सिंह तकनीकी अधिकारी रहेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी आयोजक सचिव अभिमन्यु शेरपा और कोआर्डिनेटर साक्षी मगोत्रा से संपर्क कर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। प्रतिभागियों को आयोजन स्थल पर असली आयु प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी