सीडीएफ के इस्तेमाल की अनुमति ठीक नहीं: हर्षदेव

राज्य ब्यूरो, जम्मू : पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव ¨सह ने कहा है कि निलंबित विधानसभा के ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 10:15 PM (IST)
सीडीएफ के इस्तेमाल की अनुमति ठीक नहीं: हर्षदेव
सीडीएफ के इस्तेमाल की अनुमति ठीक नहीं: हर्षदेव

राज्य ब्यूरो, जम्मू : पैंथर्स पार्टी के चेयरमैन हर्षदेव ¨सह ने कहा है कि निलंबित विधानसभा के विधायकों को निर्वाचन क्षेत्र फंड (सीडीएफ) के इस्तेमाल की इजाजत देना ठीक नहीं है। राज्यपाल प्रशासन का यह फैसला सही नहीं है।

अपने आवास पर उन्होंने कहा कि राज्यपाल प्रशासन ने पहले सीडीएफ के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था, लेकिन अब उस आदेश को वापस लेते हुए इजाजत दे दी है। अगर सरकार को आत्मसमर्पण ही करना था तो पहले आदेश क्यों निकाला गया। जब विधानसभा ही निलंबित की गई है तो फिर विधायकों को अधिकार क्यों दिए जा रहे हैं। यह राज्यपाल को फैसला करना है कि क्या विधानसभा को निलंबित रखना है या भंग करना है। संवैधानिक तौर पर ही नहीं बल्कि नैतिक तौर पर भी सीडीएफ का प्रयोग करना उचित नहीं है।

chat bot
आपका साथी