विवाह समारोह से वापिस लौट रहे परिवार पर कातिलाना हमला, चार लोग जख्मी

यह घटना उस समय हुई जब संधू चौधरी अपनी माता रजनी चौधरी व परिवार के अन्य सदस्यों सहित बिश्नाह में एक विवाह समारोह में हिस्सा ले कर वापस लौट रहे थे

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 06:43 PM (IST)
विवाह समारोह से वापिस लौट रहे परिवार पर कातिलाना हमला, चार लोग जख्मी
विवाह समारोह से वापिस लौट रहे परिवार पर कातिलाना हमला, चार लोग जख्मी

बिश्नाह, संवाद सहयोगी। बिश्नाह क्षेत्र में मंगलवार देर रात विवाह समारोह से वापिस लौट रहे एक परिवार पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें एक वृद्ध महिला समेत चार लोग जख्मी हो गए। आनन-फानन में घायलों को मध्यरात्रि बिश्नाह के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्रथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया।

यह घटना उस समय हुई जब संधू चौधरी अपनी माता रजनी चौधरी व परिवार के अन्य सदस्यों सहित बिश्नाह में एक विवाह समारोह में हिस्सा ले कर वापस लौट रहे थे तभी उसकी गाड़ी के आगे चल रही है कि टाटा मोबाइल वाहन के साथ रास्ता लेने देने को लेकर कुछ कहासुनी हो गई जिसपर पास लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। लेकिन कुछ दूरी पर जाकर कुजवानी मार्ग पर राधा स्वामी सत्संग घर के पास टाटा मोबाइल के चालक ने अपने कुछ अन्य साथियों को भी फोन पर वहां पर बुला लिया । जैसे ही संधू चौधरी परिवार सहित राधा स्वामी सत्संग घर के पास पहुंचा तो उसने अपने टाटा मोबाइल गाड़ी से रास्ता बंद कर रखा था और जैसे ही संधू की गाड़ी वहां पर पहुंची तो हमलावर और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ बार कर दिऐ जिसमे संधू चौधरी व उनकी माता रजनी चौधरी सहित चार लोग जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के बिश्नाह के उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया।

यहां प्रथम उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जीएमसी जम्मू रैफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बिश्नाह पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने फोरन कार्रवाई करते हुए । टाटा मोबाइल के चालक को गिरफ्तार कर वाहन भी जब्त कर लिया है जबकि उनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। गायक संधू चौधरी ने बताया कि टाटा मोबाइल चालक से गाड़ी को पास देने को लेकर मामुली नोकझोंक को हमलावर ने खूनी रंग दे दिया है। इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते टाटा मोबाइल के चालक व उसके साथी ने हम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए जिसमें हमारी गोल्ड चैन भी छीन ली ।

पुलिस ने कातिलाना हमला करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। 

chat bot
आपका साथी