बार सर्विस सेक्टर औद्योगिक विकास योजना के अधीन

औद्योगिक विकास योजना को जम्मू-कश्मीर तक बढ़ाए जाने और इसका फायदा सर्विस सेक्टर को होने पर वित्त मंत्री हसीब ने केंद्र सरकार का आभार जताया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 18 Jan 2018 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jan 2018 04:32 PM (IST)
बार सर्विस सेक्टर औद्योगिक विकास योजना के अधीन
बार सर्विस सेक्टर औद्योगिक विकास योजना के अधीन

जम्मू, [जागरण संवाददाता]। औद्योगिक विकास योजना को जम्मू-कश्मीर तक बढ़ाए जाने और इसका फायदा सर्विस सेक्टर को होने पर वित्त मंत्री डॉ. हसीब द्राबू ने केंद्र सरकार का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि इस फैसले से राज्य की अर्थ व्यवस्था मजबूत होगी। यह पहली बार है जब सर्विस सेक्टर को औद्योगिक विकास योजना के अधीन लाया गया है।

विधान परिषद में बजट पर चर्चा के जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत होटलों सहित उद्योगों में प्लांट और मशीनरी पर 30 फीसद पूंजी निवेश की सब्सिडी उपलब्ध होगी। पांच वर्ष के लिए तीन फीसद सब्सिडी मिलेगी और 100 फीसद इंश्योरेंस सब्सिडी मिलेगी। राज्य में औद्योगिक इकाइयां और सर्विस सेक्टर योजना का लाभ उठा पाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह जीएसटी के बाद पहली योजना होगी जो सार्वजनिक वित्त में वास्तविकताओं का ख्याल रखेगी। उन्होंने एससी-एसटी उद्यमी के लिए बिजनेस स्टार्टअप के लिए पांच करोड़ के प्रावधान की घोषणा की।

chat bot
आपका साथी