Udhampur-Pathankot DMU: ऊधमपुर-पठानकोट डीएमयू रेल सेवा 11 महीनों बाद बहाल, जम्मू रेलवे स्टेशन पर 12 यात्री उतरे

सोमवार सुबह 0745 बजे पठानकोट से डीएमयू जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पहली दिन जम्मू पहुंची डीएमयू लगभग खाली थी। जम्मू रेलवे स्टेशन में मात्र 10 से 12 यात्री ही उतरे। पहले दिन इन यात्रियों की कोरोना जांच भी नहीं हुई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 02:17 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 02:17 PM (IST)
Udhampur-Pathankot DMU: ऊधमपुर-पठानकोट डीएमयू रेल सेवा 11 महीनों बाद बहाल, जम्मू रेलवे स्टेशन पर 12 यात्री उतरे
सोमवार सुबह 07:45 बजे पठानकोट से डीएमयू जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची।

जम्मू, जागरण संवाददाता। कोरोना कॉल के चलते बीते वर्ष अप्रैल माह से बंद हुई उधमपुर-पठानकोट डीएमयू को भारतीय रेलवे ने सोमवार से एक बार फिर से बहाल कर दिया है। सोमवार सुबह 07:45 बजे पठानकोट से डीएमयू जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पहली दिन जम्मू पहुंची डीएमयू लगभग खाली थी। जम्मू रेलवे स्टेशन में मात्र 10 से 12 यात्री ही उतरे। पहले दिन इन यात्रियों की कोरोना जांच भी नहीं हुई। अलबत्ता रेलवे स्टेशन में तैनात स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डीएमयू में सफर करने वाले यात्रियों के रेपीड टेस्ट किए जाएंगे।

50 प्रतिशत से अधिक किराया बढ़ने से यात्रियों में रोष 

वहीं, डीएमयू के किराये में 50 प्रतिशत से अधिक किराया बढ़ने से यात्रियों में रोष है। यात्रियों का कहना है कि कोरोना कॉल के चलते पहले से ही इतनी महंगाई हो चुकी है, अब किराया बढ़ने से उन्हें दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।

जम्मू रेलवे स्टेशन के डिवीजन ट्रैफिक मैनेजर डीटीएम सुधीर सिंह ने बताया कि डीएमयू में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सरकार ने एसओपी बनाया है। इसके तहत यात्रियों में पर्याप्त दूरी होनी चाहिए। सफर के दौरान इस एसओपी का पालन करवाया जाएगा। उन्होंने यात्रियों से भी रेलवे को सफर के दौरान सहयोग करने की अपील की।

विशेष डीएमयू संख्या 04611 पठानकोट रेलवे स्टेशन से सुबह 4:40 बजे उधमपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई थी। वह 07:45 पर यह डीएमयू जम्मू रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। डीएमयू सेवा के  बहाल होने से पठानकोट से ऊधमपुर तक सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को लाभ होगा।

chat bot
आपका साथी