लोन और रजा बने पीएससी के नए सदस्य

प्रशासन ने गत माह ही आयोग में छह सदस्यों को नियुक्त किया था। गत 29 जून आयोग के चेयरमैन बीआर शर्मा ने चार सदस्यों सुभाष गुप्ता समीर भारती सईद इकबाल आगा और शौकत अहमद जरगर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 10:43 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 10:43 AM (IST)
लोन और रजा बने पीएससी के नए सदस्य
लोन और रजा बने पीएससी के नए सदस्य

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: प्रदेश महाप्रशासनिक विभाग के सचिव पद से लगभग एक सप्ताह पूर्व सेवानिवृत्त हुए डॉ फारुक लोन (आइएएस) और डोडा के जिला न्यायाधीश जुबैर अहमद रजा को प्रदेश प्रशासन ने सोमवार को जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग में बतौर सदस्य नियुक्त किया है। अब आयोग में चेयरमैन बीआर शर्मा के अलावा सदस्यों की संख्या आठ हो गई है। प्रशासन ने गत माह ही आयोग में छह सदस्यों को नियुक्त किया था। गत 29 जून आयोग के चेयरमैन बीआर शर्मा ने चार सदस्यों सुभाष गुप्ता, समीर भारती, सईद इकबाल आगा और शौकत अहमद जरगर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। आयोग में सदस्य नियुक्ति किए गए डा फारुक लोन मूलत: दक्षिण कश्मीर में रहने वाले हैं। वह जिला उपायुक्त श्रीनगर, निगमायुक्त श्रीनगर समेत प्रदेश प्रशासन में कई अहम पदों पर भी रह चुके हैं।

chat bot
आपका साथी