Nowshera Tunnel Jammu: अखनूर-पुंछ मार्ग पर 642 करोड़ से बनेगी 2:79 किलोमीटर लंबी सुरंग, यूं आसान हो जाएगी राह

केंद्र सरकार ने सीमा पर सड़क संपर्क मजबूत बनाने के लिए 642.24 करोड़ रुपये से सुरंग बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। अखनूर-पुंछ मार्ग पर बनने वाली दो लेन की 2.79 किलोमीटर लंबी इस नौशहरा सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन द्वारा ऑपरेशन संपर्क के तहत किया जाएगा।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 07:38 AM (IST)
Nowshera Tunnel Jammu: अखनूर-पुंछ मार्ग पर 642 करोड़ से बनेगी 2:79 किलोमीटर लंबी सुरंग, यूं आसान हो जाएगी राह
अखनूर-पुंछ मार्ग पर बनेगी दो लेन की 2.79 किलोमीटर लंबी सुरंग।

जम्मू, जागरण संवाददाता: पाकिस्तानी की अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर बढ़ती साजिशों के बीच केंद्र सरकार ने सीमा पर सड़क संपर्क मजबूत बनाने के लिए 642.24 करोड़ रुपये से सुरंग बनाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। अखनूर-पुंछ मार्ग पर बनने वाली दो लेन की 2.79 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा ऑपरेशन संपर्क के तहत किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को नई दिल्ली में इस संबंध में घोषणा की। इससे युद्ध की स्थिति में सुरक्षाबलों के लिए तेज आवागमन की राह तो खुलेगी ही सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों के गांवों को सीधा लाभ होगा। इससे जम्मू से पुंछ की दूरी काफी कम हो ही जाएगी और निश्चित तौर पर राजौरी और पुंछ के लोगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा।

इस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गई पर सूत्रों के अनुसार यह सुरंग अखनूर से पुंछ राजमार्ग (राजमार्ग 144ए) पर सुंगल के पास बनेगी और जल्द ही इस परियोजना की प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

Union minister Shri @nitin_gadkari ji approved rehabilitation and upgradation 2 Lane including construction of Naushera Tunnel on Akhnoor - Poonch road (NH-144A) worth Rs. 642.24 Cr in the UT of Jammu & Kashmir under project Sampark, Border road Organisation (BRO).

— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) February 10, 2021

यह है ऑपरेशन संपर्क

सीमा सड़क संगठन पाकिस्तान से लगी पश्चिमी सीमा पर सड़क संपर्क को लगातार मजबूत करने की मुहिम में जुटा है। इसी उद्देश्य से जम्मू में 1975 में ऑपरेशन संपर्क शुरू हुआ था। इसका कार्यक्षेत्र पठानकोट से जम्मू कश्मीर की पीर पंजाल रेंज तक है। वहीं उत्तर में पुंछ तक है। इसके तहत ही पाकिस्तान सीमा से लगते सड़क मार्ग को फिर से मजबूत बनाया गया है। ऑपरेशन संपर्क के तहत ही कठुआ और सांबा जिलों में उज्ज और बसंतर दरियाओं पर पुल भी बनाए गए हैं। इसके अलावा अन्‍य दर्जनों छोटे पुल भी बने हैं। इस तरह पंजाब से जम्मू तक मार्ग पूरी तरह तैयार है। अब इसे नियंत्रण रेखा पर पुंछ तक सुगम बनाया जाना है।

chat bot
आपका साथी