ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर दो स्वास्थ्य कर्मी निलंबित

राज्य ब्यूरो, जम्मू : डोडा के जिला विकास आयुक्त ने ठाठरी ब्लॉक के बिनोला चिकित्सा सब सेंटर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Jul 2018 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jul 2018 08:44 PM (IST)
ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर
दो स्वास्थ्य कर्मी निलंबित
ड्यूटी से गैरहाजिर रहने पर दो स्वास्थ्य कर्मी निलंबित

राज्य ब्यूरो, जम्मू : डोडा के जिला विकास आयुक्त ने ठाठरी ब्लॉक के बिनोला चिकित्सा सब सेंटर में गैरहाजिर पाए जाने पर दो फीमेल मल्टीपपर्ज हेल्थ वर्कर्स को निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल डोडा में गर्भवती महिला की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। महिला के परिवारजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में लापरवाही के कारण मौत हुई है।

डोडा के जिला विकास आयुक्त सिमरनदीप ¨सह के सज्ञान में मामला लाया गया कि डोडा जिला अस्पताल में 35 वर्षीय गर्भवती महिला शैसिता बेगम की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिवारजनों ने प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि लापरवाही के कारण के मौत हुई है। मृतका के परिवार के सदस्यों ने डीसी डोडा से मिलकर मामले को उठाया और न्याय की गुहार लगाई। यह भी बताया गया कि बिनोला गांव में चिकित्सा का सब सेंटर बंद था इसलिए महिला को डोडा जिला अस्पताल लाना पड़ा। बीडीओ ठाठरी से सब सेंटर का दौरा कर स्टाफ की हाजिरी चेक करने के लिए कहा गया। बीडीओ ने चीफ मेडीकल ऑफिस डोडा के माध्यम से बताया कि अरुणा देवी ( एफएमपीएचडब्ल्यू) और जाहिदा बेगम (एफएमपीएचडब्ल्यू, एनएचएम) डयूटी से गैर हाजिर थी और सब सेंटर पर ताला जड़ा हुआ था। डीसी ने प्रारंभिक जांच में पाया कि ऐसा लगता है कि सब सेंटर बिनोला में स्वास्थ्य कर्मियों की गैर हाजिरी से अव्यवस्था जैसे हालात बने। इसलिए दोनों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए गए।

chat bot
आपका साथी