वैष्णो देवी भवन पर हृदय गति रुक जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत Jammu News

परिजनों के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आए दो श्रद्धालुओं की बीती देर रात वैष्णो देवी भवन पर हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई। इनमें एक महिला श्रद्धालु भी शामिल है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Tue, 25 Jun 2019 01:11 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 01:11 PM (IST)
वैष्णो देवी भवन पर हृदय गति रुक जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत Jammu News
वैष्णो देवी भवन पर हृदय गति रुक जाने से दो श्रद्धालुओं की मौत Jammu News

कटड़ा , संवाद सहयोगी । अपने परिजनों के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आए दो श्रद्धालुओं की बीती देर रात वैष्णो देवी भवन पर हृदय गति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई। इनमें एक महिला श्रद्धालु भी शामिल है।

वैष्णो देवी भवन से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु संजीत कुमार उम्र 45 साल पुत्र बिहारी मंडल निवासी क्यूआरएस नंबर 23 सी, गली नंबर 31, नजदीक एरिया 5, कम्युनिटी हॉल चितरंजन फूलझरी वर्धमान, पश्चिम बंगाल जब अपने परिजनों के साथ बीती देर रात मां वैष्णो देवी के दर्शन के उपरांत आधार शिविर कटड़ा वापस आ रहा था तभी भवन पर बैटरी कार स्टैंड के पास अचानक अचेत हो गया। उसे तुरंत बोर्ड कर्मियों के साथ ही पुलिस कर्मियों ने उठाकर भवन स्थित डिस्पेंसरी लाया। जहां डॉक्टरों ने हृदय गति रुक जाने के कारण मृत घोषित कर दिया।

वहीं एक अन्य घटना में महिला श्रद्धालु निशा प्रजापति उम्र 24 साल पत्नी मनोज प्रजापति निवासी मकान नंबर 478, कुम्हार मंडली, रेल बाजार, कानपुर उत्तर प्रदेश जब अपने परिजनों के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन के उपरांत तड़के करीब 4:00 बजे भवन स्थित पैसेंजर केबल कार स्टैंड मनोकामना काम्प्लेक्स के पास आराम कर रही थी तभी अचानक अचेत हो गई जिसे तुरंत बोर्ड कर्मियों के साथ ही पुलिसकर्मी ने उठाकर भवन स्थित डिस्पेंसरी लाया जहां डॉक्टरों ने हृदय गति रुक जाने के कारण मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत शव को उनके परिजनों के हवाले कर दिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी