गिलानी के घर चल रहा था इंटरनेट, दो कर्मचारी सस्पेंड

जम्मू। जब पूरे कश्मीर में लैंडलाइन मोबाइल और इंटरनेट सेवा बंद थी तब भी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को चार दिन तक लैंडलाइन और इंटरनेट की सेवा मिलती रही। सेवा उपलब्ध कराने वाले बीएसएनएल के दो कर्मचारियों को राज्य प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 09:13 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 06:35 AM (IST)
गिलानी के घर चल रहा था इंटरनेट, दो कर्मचारी सस्पेंड
गिलानी के घर चल रहा था इंटरनेट, दो कर्मचारी सस्पेंड

राज्य ब्यूरो, जम्मू: राज्य प्रशासन ने अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी को लैंडलाइन और इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बीएसएनएल के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। राज्य प्रशासन ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के ठीक पहले पूरे कश्मीर में लैंडलाइन सेवा और मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया था। इसके चार दिन बाद भी गिलानी के घर लैंडलाइन और इंटरनेट सेवा चालू थी। गिलानी अपने ट्वीटर अकाउंट से लगातार ट्वीट कर रहे थे। जब गिलानी ने अपने अकाउंट से ट्वीट किया तो हड़कंप मच गया कि गिलानी के पास इंटरनेट की सुविधा कहां से आ गई। इसके बाद केंद्र सरकार और जेके पुलिस ने ट्वीटर प्रबंधन को गिलानी सहित कई अकाउंट बंद करने की सिफारिश की थी। इसके बावजूद आठ अगस्त की सुबह तक गिलानी के पास इंटरनेट की सुविधा थी। अब राज्य प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बीएसएनएल के दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

chat bot
आपका साथी