3rd Pt. Devraj Khajuria Memorial Volleyball: त्रिकुटा, रॉयल, सांबा वारियर्स और सीनियर स्टेट ए क्लब सेमीफाइनल में पहुंचे

त्रिकुटा वॉलीबॉल क्लब रॉयल वॉलीबॉल क्लब सांबा वारियर्स वॉलीबॉल क्लब और सीनियर स्टेट ए टीम ने तीसरी देव राज खजूरिया मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल दौर में जगह बनाई। मौलाना आजाद स्टेडियम में आज युवा सेवा एवं खेल विभाग के जिला अधिकारी सुखदेव राज शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 07:47 PM (IST)
3rd Pt. Devraj Khajuria Memorial Volleyball: त्रिकुटा, रॉयल, सांबा वारियर्स और सीनियर स्टेट ए क्लब सेमीफाइनल में पहुंचे
युवा, सेवा एवं खेल विभाग के जिला अधिकारी सुखदेव राज शर्मा प्रतियोगिता में भाग लेेने वाली टीमों से परिचय लेते।

जम्मू, जागरण संवाददाता। त्रिकुटा वॉलीबॉल क्लब, रॉयल वॉलीबॉल क्लब, सांबा वारियर्स वॉलीबॉल क्लब और सीनियर स्टेट ए टीम ने तीसरी देव राज खजूरिया मेमोरियल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल दौर में जगह बनाई। मौलाना आजाद स्टेडियम में आज यानि बुधवार को युवा, सेवा एवं खेल विभाग के जिला अधिकारी सुखदेव राज शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। त्रिकुटा वॉलीबॉल क्लब द्वारा वाॅलीबॉल एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में 12 टीम भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में सबसे पहले स्वर्गीय पंडित देवराज खजूरिया के चित्र पर फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

प्रतियोगिता की विजेता टीम को इनाम में 10 हजार रुपए की राशि सहित ट्रॉफी और उपविजेता टीम को पांच हजार रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी। आज खेले गए मुकाबलों में गढ़वाल वॉलीबॉल क्लब ने कालूचक्क वॉलीबॉल क्लब को 3-0 सेट से हराया। टीए की टीम ने सब जूनियर टीम को 3-0 से हराया। टीए ने सीनियर बी की टीम को 4-1 सेट से मात दी। त्रिकुटा वॉलीबॉल क्लब ने गढ़वाल वॉलीबॉल क्लब को 3-0 सेट, सीनियर ए टीम ने 7 जैक राइफल को 4-1 सेट से हराकर जीत हासिल की। दिन के अंतिम मुकाबले में सीनियर ए जेके सीनियर स्टेट ए टीम ने डिग्यिाना वॉलीबॉल क्लब को 3-0 सेट के तहत 25-22, 25-22 और 25-18 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

कल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर युवा, सेवा एवं खेल विभाग के डायरेक्टर जनरल डॉ. सलीम उर रहमान मुख्य अतिथि होंगे। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले त्रिकुटा वॉलीबॉल क्लब बनाम रॉयल क्लब और सांबा वारियर्स बनाम जेके सीनियर स्टेट ए टीम के बीच खेेले जाएंगे।

आज के मुकाबलों में मुलख राज शर्मा, अमित शर्मा, शुभम शर्मा, अनिल शर्मा और भावना शर्मा खेल अधिकारी थे। इस अवसर पर वाॅलीबॉल एसोसिएशन ऑफ जम्मू कश्मीर के सीईओ कुलदीप मगोत्रा, आरसी शर्मा, विजय कुमार मंगोत्रा व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। मुकाबलों के दौरान मुलख राज शर्मा ने अपनी शानदार कमेंट्री से सभी को मंत्रमुग्ध किया। 

chat bot
आपका साथी