Jammu Kashmir: पंचायत बासपुर में जनता को समर्पित किया ट्रांसफार्मर, बिजली की समस्या से निजात दिलाएगा

ब्लॉक आरएसपुरा की पंचायत बासपुर सरपंच सुखदेव सिंह ने पंचायत के गांव बेरा में लगे बिजली के 250 केवी बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए लोगों को आ रही बिजली समस्या से राहत दिलाई।खासकर क्षेत्र के किसानों को धान की रोपाई करते समय बिजली समस्या दूर हुई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:02 PM (IST)
Jammu Kashmir: पंचायत बासपुर में जनता को समर्पित किया ट्रांसफार्मर, बिजली की समस्या से निजात दिलाएगा
गांव में 250 केवी बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित होने से लोगों को बिजली समस्या से राहत मिलेगी

आरएसपुरा, संवाद सहयोगी। ब्लॉक आरएसपुरा की पंचायत बासपुर सरपंच सुखदेव सिंह ने पंचायत के गांव बेरा में लगे बिजली के 250 केवी बिजली ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करते हुए लोगों को आ रही बिजली समस्या से राहत दिलाई।

इस अवसर पर पंचायत के अन्य प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य लोग भी उनके साथ विशेष तौर पर मौजूद रहे। सरपंच ने कहा कि गांव में 250 केवी बिजली ट्रांसफार्मर स्थापित होने से लोगों को बिजली समस्या से राहत मिलेगी, खासकर क्षेत्र के किसानों को धान की रोपाई करते समय बिजली समस्या दूर हुई है।

लोगों को हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी

उन्होंने बताया कि लोग लगातार मांग कर रहे थे कि बिजली समस्या को दूर करने के लिए गांव में नया बिजली ट्रांसफार्मर लगे इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर इस समस्या को उनके समक्ष रखा और आज नया ट्रांसफार्मर गांव में लगाया गया है। उन्होंने पंचायत के लोगों को विश्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में भी पंचायत के विकास तथा बेहतरी के लिए कार्य किए जाते रहेंगे और लोगों को हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

पंचायत के अधीन आते सभी गांव में एक सामान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं

उन्होंने कहा कि पंचायत में लगातार विकास कार्यों को भी जारी रखा गया है और पंचायत के अधीन आते सभी गांव में एक सामान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पंचायत के अधीन आते गांव का अलग फीडर होने से भी लोगों को बिजली समस्या से राहत मिली है, जिसके लिए वह बिजली विभाग के अधिकारियों का आभार जताते हैं। इस मौके पर पंचायत की पूर्व नायब सरपंच विजय कुमारी, श्याम लाल, सुखदेव सिंह सहित आदि लोग भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी