Transfers in Power Department: बिजली विभाग में भारी फेरबदल, 18 एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों का तबादला

सर्वे डिवीजन श्रीनगर में कार्यरत इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मंजूर अहमद डार को नीसार अहमद लोन की जगह प्रोजेक्ट डिवीजन लेफ्ट श्रीनगर में स्थानांतरित किया गया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 05:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 05:01 PM (IST)
Transfers in Power Department: बिजली विभाग में भारी फेरबदल, 18 एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों का तबादला
Transfers in Power Department: बिजली विभाग में भारी फेरबदल, 18 एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों का तबादला

जम्मू, जागरण संवाददाता। बिजली विभाग के निजीकरण की प्रक्रिया के बीच सरकार ने विभाग में भारी फेरबदल किया है। कमिश्नर सेक्रेटरी हृदेश कुमार सिंह ने एक आदेश जारी करते बिजली विभाग के 18 इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को स्थानांतरित कर दिया है। आदेश के अनुसार डिवीजन-3 जम्मू के इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय शर्मा का तबादला कर उन्हें इंस्पेक्शन डिवीजन जम्मू भेजा गया है जबकि उनके स्थान पर एलडीएमएंडटी जम्मू में कार्यरत नीरज शर्मा को लाया है।

इसी तरह सर्वे डिवीजन श्रीनगर में कार्यरत इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मंजूर अहमद डार को नीसार अहमद लोन की जगह प्रोजेक्ट डिवीजन लेफ्ट श्रीनगर में स्थानांतरित किया गया है। लोन का तबादला टीएलएमडी-2 पांपोर कश्मीर में रिक्त पड़े इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के पद पर किया गया है। नजीर अहमद मलिक जोकि इलेक्ट्रिक डिवीजन बारामुला की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, को इलेक्ट्रिक डिवीजन पुलवामा में रिक्त पड़े पद पर किया गया है। जेकेएसपीडीसी में इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मकबूल हुसैन का तबादला मोहन लाल लंगेह के स्थान पर इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट डिवीजन राजौरी में किया गया है। लंगेह अब मकबूल की जगह जेकेएसपीडीसी में इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का कार्यभार संभालेंगे।

वहीं परचेज सर्कल-2 श्रीनगर (पीएंडएमएम) में इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कुलदीप राज को प्रोजेक्ट डिवीजन जम्मू में रिक्त पड़े पद पर स्थानांतरित किया गया है। पीएंडडी सर्कल, जेएंडके डायरेक्शन आफिसर में कार्यरत इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर कुलदीप राज दालिया का तबादला एसएल थापा की जगह सेंट्रल वर्कशाप डिवीजन जम्मू में किया गया है। इसी तरह आफताब अहमद को चीफ इंजीनियर कार्यालय में टेक्निकल आफिसर के तौर नियुक्त किया गया है। यह पद काफी समय से खाली पड़ा हुआ था।

इसके अलावा एसके आनंद को जेकेएसपीडीसी से टीएलएमडी-3 ऊधमपुर, एसएल थापा को ईएमएंडआरई सेंट्रल वर्कशाप डिवीजन जम्मू से जेकेएसपीडीसी, दलबीर सिंह को इलेक्ट्रिक डिवीजन बारामुला, तेजेंद्र पाल सिंह को एलडीएमएंडटी जम्मू, विजय कुमार बलमोत्रा को पीएंडडी सर्कल जेएंडके डायरेक्शन आफिस, रविकांत कलसोत्रा को टीएलसीडी-2 जम्मू, अल्ताफ हुसैन शाह को इलेक्ट्रिक डिवीजन अवंतीपोरा जबकि इंचार्ज एग्जीक्यूटिव इंजीनियर तारिक मकबूल दंड को इलेक्ट्रिक डिवीजन सोपोर स्थानांतिरत किया गया है।

chat bot
आपका साथी