ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर नपेंगे वाहन चालक

उप जिला के विभिन्न क्षेत्रों एवं शहर में औचक नाके लगाकर यातायात पुलिस एसएसपी मुस्ताक चौधरी एवं अन्य अधिकारियों ने युवाओं को जागरुक किया।

By Edited By: Publish:Tue, 05 Jun 2018 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 02:33 PM (IST)
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर नपेंगे वाहन चालक
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने पर नपेंगे वाहन चालक
संवाद सहयोगी, सुंदरबनी। उप जिला के विभिन्न क्षेत्रों एवं शहर में औचक नाके लगाकर यातायात पुलिस एसएसपी मुस्ताक चौधरी एवं अन्य अधिकारियों ने युवाओं को जागरुक किया। सड़क नियमों का पालन करने की जानकारी दी।

उन्होंने चालकों से कहा कि एक सप्ताह में सड़क नियमों का पालन करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी देहात मुस्ताक चौधरी ने औचक नाके लगाकर करीब तीन दर्जन वाहनों के चालान काटे।

उन्होंने सुंदरबनी चौराहे, जम्मू बाईपास चौराहे, हाईवे पर औचक नाके के लगाने के दौरान युवाओं को सड़क नियमों के प्रति जागरुक भी किया।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

वाहन चालकों को एक हफ्ते का समय देते हुए कहा कि वह अपने लाइसेंस और यूनिफार्म पहने अन्यथा सड़क नियमों का पालन न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी