यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता जम्मू समाज सेवी संगठन एंटी क्राइम टीम ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:14 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:14 AM (IST)
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की मांग
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की मांग

जागरण संवाददाता, जम्मू : समाज सेवी संगठन एंटी क्राइम टीम ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों से सड़क हादसों को रोकने के लिए कारगर रणनीति बनाने को कहा है। संगठन के चेयरमैन शामलाल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी ट्रैफिक जम्मू शिव कुमार शर्मा और एसएसपी रूरल मोहनलाल कैंथ से भेंट कर यह सुझाव दिया। संगठन के चेयरमैन शामलाल गुप्ता ने कहा कि अक्सर रात के समय होने वाले हादसे वाहन चालकों द्वारा हाई बीम लाइट या अतिरिक्त लाइट लगवाने से होते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सेहत के लिए प्रेशर हार्न घातक साबित होते हैं। इन पर अंकुश लगाए जाए। प्रतिनिधिमंडल में राकेश कुमार, संसार चंद, जोगिदर सिंह, रवि कुमार, तुषार ढिगरा और बिश्नाह परिषद के पार्षद साहिल गुप्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी