वाहन चालक को ट्रैफिक नियम तोड़ते देखें तो करें फोन

-- ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया वी केयर फॉर यू कार्यक्रम --9419102411 01912459048 पर फो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:02 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:02 AM (IST)
वाहन चालक को ट्रैफिक नियम तोड़ते देखें तो करें फोन
वाहन चालक को ट्रैफिक नियम तोड़ते देखें तो करें फोन

-- ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया 'वी केयर फॉर यू' कार्यक्रम

--9419102411, 01912459048 पर फोन और 9419156178 पर भेज सकते हैं व्हाट्स एप संदेश

जागरण संवाददाता, जम्मू: आम लोगों और वाहन चालकों को सेवा देने के मकसद से ट्रैफिक पुलिस जम्मू ने 'वी केयर फॉर यू' कार्यक्रम को शुरू किया है। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस को जानकारी दी जा सकेगी और जरूरत के समय वाहन चालक किसी भी समय सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस को फोन कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 9419102411, 01912459048 और व्हाट्एप नंबर 9419156178 जारी किया है।

एसएसपी ट्रैफिक शिव कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रैफिक कर्मी यातायात को सुचारु करने के अलावा लोगों की मदद करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ते। ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों और लोगों की मदद के लिए एक विशेष कार्यक्रम को शुरू किया हैं। इसके तहत यदि सड़क पर आप का वाहन खराब हो जाए या दुर्घनाग्रस्त हो जाए तो लोग इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा यदि कोई वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं करता तो उसकी सूचना भी ट्रैफिक पुलिस को दी जा सकती है। विशेषकर गलत पार्किंग को लेकर पुलिस जम्मू में विशेष अभियान को शुरू करने जा रही है। फोन करने वाले को पुलिस देगी कार्रवाई की जानकारी

लोग फोन करने के अलावा व्हाट्स एप पर भी फोटो या संदेश भेज कर ट्रैफिक पुलिस को जानकारी दे सकते हैं। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन पर आने वाले फोन और उस पर संबंधित अधिकारी ने क्या कार्रवाई की है, इसका हिसाब रखा जाएगा। फोन कर पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति को भी बताया जाएगा कि उसकी सूचना पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। एसएसपी ट्रैफिक ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही जम्मू की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी