Flash Flood in Basantar River Samba: बसंतर दरिया के बीच फंसा टिप्पर-इनोवा कार, स्थानीय लोगों ने चालकों को रेस्क्यू कर बचाया

जिला सांबा के सुम्ब क्षेत्र में स्थित बसंतर दरिया में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया। इसी दौरान एक टिप्पर इसकी चपेट में आया गया। बताया जा रहा है कि टिप्पर चालक बसंतर दरिया में रेत लेने के लिए गया हुआ था कि अचानक जलस्तर बढ़ गया

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 03:03 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 03:15 PM (IST)
Flash Flood in Basantar River Samba: बसंतर दरिया के बीच फंसा टिप्पर-इनोवा कार, स्थानीय लोगों ने चालकों को रेस्क्यू कर बचाया
स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर रस्सियों के सहारे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जम्मू, जेएनएन । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बीती रात से जारी बारिश से अधिकतर नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जबकि कुछ में जलस्तर बढ़ जाने से कुछ वाहन इसकी चपेट में आ गया। गनीमत यह रही है कि समय रहते स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर पानी के तेज बहाव में फंसे लोगों को बचा लिया।

जिला सांबा के सुम्ब क्षेत्र में स्थित बसंतर दरिया में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया। इसी दौरान एक टिप्पर इसकी चपेट में आया गया। बताया जा रहा है कि टिप्पर चालक बसंतर दरिया में रेत लेने के लिए गया हुआ था कि अचानक जलस्तर बढ़ गया और टिप्पर पानी के तेज बहाव में फंस गया। इस दौरान टिप्पर में बैठे चालक ने मदद के लिए आवाज लगाई और वहां पर कुछ ही दूरी पर मौजूद स्थानीय लोगों ने हिम्मत कर रस्सियों के सहारे चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान कुछ स्थानीय लोग रेस्क्यू का वीडियाे बनाने में जुटे रहे। चालक ने स्थानीय लोगों का आभार जताया।

इसी बीच सुम्ब क्षेत्र के ढाकी गांव में एक इनोवा कार भी दरिया में जल स्तर बढ़ जाने से सड़क के किनारे से जा रही इनोवा कार भी इसकी चपेट में आ गई। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रैक्टर की मदद से उसे बाहर निकाला। 

प्रदेश में बीते कल से बारिश जारी है। मौसम विभाग की ओर से पहले ही प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया था। बारिश की वजह से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भी बंद है। रामबन जिला के पंथियाल इलाके में भूस्खलन होने से यातायात दोनों ओर से बाधित है। राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। बारिश लगातार जारी है इसकी वजह से पस्सियां हटाने के काम में काफी परेशानी पेश आ रही है। बारिश से अखनूर के दरिया चिनाब सहित जम्मू शहर की जीवन दायिनी तवी नदी का जलस्तर भी पहले की अपेक्षा काफी बढ़ गया है।

chat bot
आपका साथी