अमरनाथ दर्शन करने जा रहे तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा

अमरनाथ यात्रा में तीन और श्रद्धालुओं की यात्रा मार्ग पर मृत्यु होने के साथ ही इस साल अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा मे मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या छह हो गई है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Tue, 03 Jul 2018 03:33 PM (IST) Updated:Tue, 03 Jul 2018 03:33 PM (IST)
अमरनाथ दर्शन करने जा रहे तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा
अमरनाथ दर्शन करने जा रहे तीन श्रद्धालुओं ने दम तोड़ा

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। बारिश और भूस्खलन के बावजूद श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा की जारी तीर्थयात्रा में मंगलवार को तीन और श्रद्धालुओं की यात्रा मार्ग पर मृत्यु होने के साथ ही इस साल श्रीअमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा मे मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या छह हो गई है।

संबधित अधिकारियों ने बताया आज सुबह बाल्टाल स्थित आधार शिविर में एक लंगर में एक 75 वर्षीय महिला ठोटा राधनम की हृदयाघात से मौत हो गई। वह आंध्रप्रदेश में फायवलम की रहने वाली थी। इसी दौरान संगम में 65 वर्षीय श्रद्धालु राधा कृष्ण सैस्त्री ने अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत की।

उसे उसके साथियों ने उसी समय निकटवर्ती चिकित्सा शिविर में पहुंचाया जहां उसने दम तोड़ दिया। डाक्टरों के मुताबिक, उसकी मौत हृदयाघात से हुई है। वह आंध्र प्रदेश के अनंतपुर का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि दोनों श्रद्धालुओं के शव फिलहाल बालटाल स्थित आधार शिविर के पास बने चिकित्सा शीिवर में ही रखे गए हैं। आवश्यक कानूनी आैपचारिकताओं को पूरा कर, दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों के हवाले किए जाएंगे।

इससे पूर्व गत रोज यात्रा मार्ग पर बरारीमर्ग और रेलपथरी के बीच भूस्खलन की चपेट में आकर उत्तराखंड का एक श्रद्धालु पुष्कर नाथ गंभीर रुप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां आज सुबह उसने अपने जख्मों की ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।

यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि उत्तराखंड के एक और आंध्रप्रदेश के दो श्रद्धालुओं की मौत के अलावा 28 जून से जारी श्री अमरनाथ की यात्रा के दौरान एक बीएसएफ अधिकारी , एक लंगर सेवादार और एक पालकीवाले की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी