Militants Hideout Busted: त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन ठिकाने किए ध्वस्त, आइईडी सामग्री बरामद की

पुलिस ने बताया कि उन्होंने आसपास के इलाकों में अपने खुफिया तंत्रों को आगाह कर दिया है। यदि आतंकवादी आसपास कहीं मौजूद हैं तो उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 06:14 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 06:14 PM (IST)
Militants Hideout Busted: त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन ठिकाने किए ध्वस्त, आइईडी सामग्री बरामद की
Militants Hideout Busted: त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन ठिकाने किए ध्वस्त, आइईडी सामग्री बरामद की

अवंतीपोरा, जेएनएन। जम्मू-कश्मीर पुलिस व सेना ने एक बार फिर आतंकवादियों की साजिशों को नाकाम बनाते हुए उनके ठिकानों को ध्वस्त कर भारी मात्रा में आइईडी सामग्री बरामद की है। आतंकियों की मौजूदकी की आशंका के चलते सेना ने आसपाए के इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से यह जानकारी मिली कि कुछ संदिग्ध लोगों को त्राल के जंगलों में घूमते हुए देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम सेना के साथ आज तड़के त्राल के बुचू व कमला इलाके के बीच पड़ने वाले जंगलों में पहुंची और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

दोपहर तक चले इस तलाशी अभियान में आतंकी तो नहीं मिले परंतु सुरक्षाबलों को जंगल में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन द्वारा बनाए गए तीन ठिकाने मिल गए। सुरक्षित ढंग से इन ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद जब तलाशी ली गई तो उनमें से आइईडी सामग्री बरामद हुई। सामग्री को जांच के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि ये सभी तीन ठिकाने जंगल के बीचों-बीच बनाए गए थे और इन्हें पेड़ों से छिपाया गया था। सामग्री मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सुरक्षाबलों की मौजूदगी को जांचने के लिए आसपास तलाशी अभियान भी चलाया परंतु कहीं कुछ प्राप्त नहीं हुआ। स्थानीय पुलिस ने बताया कि उन्होंने आसपास के इलाकों में अपने खुफिया तंत्रों को आगाह कर दिया है। यदि आतंकवादी आसपास कहीं मौजूद हैं तो उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी