राष्ट्रीय मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता में पहले दिन जीते तीन पदक

राज्य के मूकबधिर जूडो खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोटर्स काउंसिल के वरिष्ठ जूडो कोच सूरज भान सिंह और ऋतिका सलाथिया की देखरेख में राज्य का नाम रोशन किया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 06:07 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 06:07 PM (IST)
राष्ट्रीय मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता में पहले दिन जीते तीन पदक
राष्ट्रीय मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता में पहले दिन जीते तीन पदक

जम्मू, जागरण संवाददाता। राज्य के खिलाड़ियों ने चेन्नई में जारी राष्ट्रीय मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहले दिन विभिन्न वर्गों में तीन पदक जीतकर शानदार शुरूआत की है। चेन्नई के नेहरू स्टेडियम में छठे राष्ट्रीय खेल जारी हैं। इसमें देशभर से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

राज्य के मूक बधिर जूडो खिलाड़ियों ने जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोटर्स काउंसिल के वरिष्ठ जूडो कोच सूरज भान सिंह और ऋतिका सलाथिया की देखरेख में बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है। राकेश सिंह ने लड़कों के अंडर-16 आयुवर्ग के 60 किलोग्राम भार वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को मात देकर स्वर्ण पदक जीता। स्नेहा वर्मा ने लड़कियों के वर्ग में भाग लेकर 44 किलोग्राम भर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की। रीया भाटिया ने भी कांस्य पदक जीतकर राज्य के लिए पदक जीता। प्रतियोगिता 30 जनवरी तक जारी रहेगी।

गौरतलब है कि गत 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में संपन्न हुई राष्ट्रीय ब्लाइंड एवं मूक बधिर जूडो प्रतियोगिता में राज्य के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक जीतकर जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन किया था। प्रतियोगिता में एलबीएम ब्लाइंड स्कूल रूपनगर की लड़कियों ने सब जूनियर वर्ग में भाग लेकर तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते। भूमिका चिब ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर रजत पदक जीता जबकि शहनाज अख्तर ने 30 किलोग्राम से नीचे और अनीखा देवी ने 45 किलोग्राम से नीचे के भार वर्गों में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर कांस्य पदक जीते थे।

प्रतियोगिता में राज्य की बधिर जूडो टीम ने प्रतियोगिता में भाग लेकर दो स्वर्ण तीन रजत और दो कांस्य पदक जीते थे। विशाल खजूरिया ने 66 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता। रोहन शर्मा ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक, राहिल कुमार, गुलशन कुमार और एजाज अहमद ने कांस्य पदक और इमाम हुसैन रजत पदक जीतने में सफल रहे। प्रतियोगिता के अंत में विशाल खजूरिया को सर्वश्रेष्ठ बधिर जूडो खिलाड़ी चुना गया था।

chat bot
आपका साथी