Jammu Kashmir : तीन दुधारू पशु लापता, दो के शव बरामद

नगरोटा के बन तालाब इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दुधारू पशु लापता हो गए। चौबीस घंटे के भीतर 2 पशुओं के शव बरामद हो गए जबकि तीसरी की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 12:56 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 12:56 PM (IST)
Jammu Kashmir : तीन दुधारू पशु लापता, दो के शव बरामद
Jammu Kashmir : तीन दुधारू पशु लापता, दो के शव बरामद

जम्मू, जागरण संवाददाता । नगरोटा के बन तालाब इलाके से संदिग्ध परिस्थितियों में तीन दुधारू पशु लापता हो गए। चौबीस घंटे के भीतर 2 पशुओं के शव बरामद हो गए जबकि तीसरी की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। इलाके के लोग यह आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि मवेशी तस्करों ने इन पशुओं को चुराया होगा। नगरोटा पुलिस थाने में मवेशी चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया।

शिकायत में सुरेष्ठा शर्मा निवासी बनतालाब, नगरोटा ने बताया कि 17 जुलाई को उनके परिवार के कुछ सदस्य मवेशियों को चराने के लिए बनतालाब से लगते जंगल में ले गए थे। जहां से उनकी तीन दुधारू लापता हो गई थे। जब पशु नहीं मिले तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। कुछ देर के बाद एक पशु पेट्रोल पंप के नजदीक मृत मिला। जबकि अगले दिन यानि 18 जुलाई को झाड़ियों में दूसरा पशु मृत मिला। तीसरी पशु के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं।

मौत के कारणों की जांच के लिए पशुओं के करवाए पोस्टमार्टम 

शिकायत में महिला ने संदेश व्यक्त किया कि अज्ञात लोगों ने उसके पशुओं की हत्या की है। मामले की जांच के लिए पुलिस ने मृत मिले पशुओं के पोस्टमार्टम करवाया और लापता हुई पशु की तलाश शुरू कर दी हैं। इलाके से मवेशियों के गायब होने के मामले पहले भी प्रकाश में आ चुके है। जिसके चलते स्थानीय लोगों में रोष हैं। लोग मवेशियों गायब होने की वारदात को मवेशी तस्करी से जोड़कर देखते हैं। ज्ञात रहे कि जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय के नगरोटा में आए दिन पशु मवेशी तस्करी के प्रयास को विफल करते है, लेकिन तस्कर पुलिस की सख्ती के बावजूद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।

chat bot
आपका साथी