Jammu Fraud Case: फर्जी आधार कार्ड से सरकार को चूना लगाने वाले मां, बेटा समेत तीन गिरफ्तार

विजय टिक्कू ने फर्जी आधार पर पैनकार्ड भी बनवा लिया और खुद को गरीब बताते हुए कहा कि उनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। तीनों मंदिर में रह रहे हैं। खाने के लाले पड़े हुए हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 07:22 AM (IST)
Jammu Fraud Case: फर्जी आधार कार्ड से सरकार को चूना लगाने वाले मां, बेटा समेत तीन गिरफ्तार
आरोपित ने पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

जागरण संवाददाता, जम्मू : एक आधार कार्ड के नंबर से तीन अलग-अलग लोगों के कार्ड बनवाकर सरकार से विभिन्न मदों में सहायता राशि लेने के आरोप में पुलिस ने जानीपुर इलाके से एक महिला विजय टिक्कू और उसके बेटे अर्जुन और नेहा चावला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने और सरकारी खजाने का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की एफआइआर के अनुसार अर्जुन ने फर्जी आधार कार्ड बनाकर उसमें अलग-अलग जन्मतिथि और पिता का अलग-अलग नाम लिखवाया हुआ था। मां-बेटा विस्थापितों को मिलने वाली सहायता राशि का फर्जी आधार कार्ड के साहरे फायदा ले रहे थे। इतना ही नहीं, मां विजय टिक्कू सीनियर सिटिजन होने के नाते रेलवे से किराये में मिलनी वाली छूट का भी लाभ ले रही थी।

इतना ही नहीं वे खुद को गरीब बताकर अदालत से निशुल्क कानूनी सहायता भी ले रहे थे। इन कश्मीरी विस्थापितों ने विजय टिक्कू के नाम पर फर्जी आधार कार्ड से यूको, जम्मू कश्मीर बैंक, आइडीबीआइ और पीएनबी बैंक में खाता खोलकर लाखों रुपये अवैध कमाई से जमा करवाए। यहां तक कि विजय टिक्कू ने फर्जी आधार पर पैनकार्ड भी बनवा लिया और खुद को गरीब बताते हुए कहा कि उनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। तीनों मंदिर में रह रहे हैं। खाने के लाले पड़े हुए हैं। कोर्ट में यह तर्क देकर दोनों ने कोर्ट से मदद ली और नौ लाख रुपये का सरकार को चूना लगाया।

चोरी हुए सामान के साथ आरोपित को दबोचा: पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले को सुलझाकर चोरी हुए हाईडेफिनेशन टीवी, डेढ़ टन का एसी, स्टेबलाइजर फ्रिज, इन्वर्टर, एक्साइड बैटरी, गैस सिलेंडर, कंबल और कई अन्य घरेलू सामान को बरामद कर लिया। यह सामान मशीन दोमाना इलाके से चोरी हुआ था। दोमाना पुलिस ने मामले की जांच की और पुरखू कैंप के रहने वाले प्रीतम सिंह को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पूछताछ के बाद अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

chat bot
आपका साथी