सांबा के डीसी ने 13 कर्मचारियों को सस्पेंड किया

सांबा के डीसी रोहित खजूरिया ने शनिवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक दौरा किया। इस दौरान 13 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 05:31 AM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:21 AM (IST)
सांबा के डीसी ने 13 कर्मचारियों को सस्पेंड किया
सांबा के डीसी ने 13 कर्मचारियों को सस्पेंड किया

संवाद सहयोगी, सांबा : सांबा के डीसी रोहित खजूरिया ने शनिवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक दौरा किया। इस दौरान 13 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

डीसी ने शनिवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे विभिन्न कार्यालयों का औचक दौरा किया और रजिस्टरों की जांच की। जो कर्मी गैर हाजिर पाए गए, उन्हें जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया। राजस्व विभाग के सीनियर स्केल स्टैनोग्राफर सुभाष चलोत्रा, जीक्यू देव राज, जूनियर एसिस्टेंट मनोज रैना, जूनियर एसिस्टेंट रीता शर्मा, अर्दली गीता देवी, अर्दली ईशा देवी, डाक रनर प्रदीप कुमार, सेटलमेंट एसिस्टेंट शमीम अहमद, खेल विभाग के एनवाइसी विक्रम सिंह, एनवाइसी पंकज खजुरिया, एनवाइसी अरुण कुमार, एनवाइसी हेम राज, जल शक्ति विभाग दैनिक वेतन भोगी अशीष केसर पर कार्रवाई की गई। डीसी के औचक दौरे से विभिन्न कार्यालयों में घंटों खलबली मची रही। दरअसल, इन दिनों काफी संख्या में कर्मचारी कोरोना की आड़ में डयूटी में कोताही बरत रहे हैं। इसकी शिकायत डीसी के पास पहुंच रही थी।

chat bot
आपका साथी