Jammu Crime News: नरवाल में दुकान की छत से घुसे चोर, नकदी नहीं मिली तो ड्राईफ्रूट के डिब्बे चुरा ले गए

नरवाल चौक पर स्थित महाकाली ट्रेडर्स (किरयाने की दुकान) में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर वहां से ड्राईफ्रूट सिगरेट तंबाकू और कुछ अन्य सामान को चुरा लिया। दुकान के मालिक की शिकायत पर त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में चोरी का मामले को दर्ज कर लिया गया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:11 PM (IST)
Jammu Crime News: नरवाल में दुकान की छत से घुसे चोर, नकदी नहीं मिली तो ड्राईफ्रूट के डिब्बे चुरा ले गए
चोरों ने वारदात को अंजाम देकर वहां से ड्राईफ्रूट, सिगरेट, तंबाकू और कुछ अन्य सामान को चुरा लिया।

जम्मू, जागरण संवाददाता । नरवाल चौक पर स्थित महाकाली ट्रेडर्स (किरयाने की दुकान) में चोरों ने वारदात को अंजाम देकर वहां से ड्राईफ्रूट, सिगरेट, तंबाकू और कुछ अन्य सामान को चुरा लिया। दुकान के मालिक की शिकायत पर त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में चोरी का मामले को दर्ज कर लिया गया। 

दुकान के मालिक रवि कुमार ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार सुबह नौ बजे के करीब उन्होंने दुकान का शटर खोला। दुकान के अंदर देखा तो सामान फर्श पर पड़ा था। सामान के कई बक्से खाली थे, उन्हें यह समझ में आ गया कि चोरों ने उनकी दुकान में वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद उन्होंने तुरंत नरवाल पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने देखा कि चोरों ने दुकान की छत पर लगी शीट की चादरों को निकालकर दुकान के अंदर प्रवेश किया है। दुकान में हालांकि नकदी नहीं पड़ी थी, लेकिन चोर दुकान में रखे ड्राईफ्रूट के डिब्बे, सिगरेट, तंबाकू के पैकेट व कुछ अन्य सामान को लेकर फरार हो गए। पुलिस ने दुकान में हुई चोरी के मामले में कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से बीएसएफ का जवान घायल

अरनिया सब सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय पोस्ट स्टॉप टू पर तैनात बीएसएफ के जवान दीपक कुमार बीएसएफ 98 बटालियन की सर्विस राइफल से गोली चलने से गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल अवस्था में उसे साथी जवानों ने जीएमसी जम्मू पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवान दीपक कुमार निवासी जम्मू अरनिया सेक्टर की स्टाफ टू पोस्ट पर तैनात था जब बह पोस्ट पर तैनात था तब अचानक गोली चलने की आवाज आई जब उसके साथियों ने वहां जाकर देखा तो दीपक घायल हालत में पड़ा हुआ था। साथियों ने उठाकर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जीएमसी जम्मू में पहुंचाया जहां उसका ऑपरेशन किया जा रहा था ताकि किसी तरह जवान की जान बचाई जा सके। समाचार लिखे जाने तक जवान की हालत गंभीर बनी हुई थी।

chat bot
आपका साथी