Jammu : युवक की मौत को पत्नी ने हार्ट अटैक बताया, मां ने कहा हत्या हुई है

संदीप के चाचा स्वांखा के सरपंच तीर्थराम ने कहा कि उसने रात में उनको फोन किया था लेकिन वे उठा नहीं पाए। जब उसी नंबर पर उन्होंने फोन किया तो बताया गया कि संदीप की हार्टअटैक से मौत हो गई है।

By Edited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:17 AM (IST)
Jammu : युवक की मौत को पत्नी ने हार्ट अटैक बताया, मां ने कहा हत्या हुई है
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, विजयपुर: शिवनगर में एक 36 वर्षीय सीआरपीएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में मौत हो गई। उसकी पहचान शिवनगर के स्व. रमेशलाल के बेटे संदीप कुमार के रूप में हुई है। संदीप की मौत को उसकी पत्‍‌नी ने हार्ट अटैक, जबकि उसकी मां ने हत्या बताया है। संदीप इस समय सीआरपीएफ की 246वीं बटालियन में दिल्ली में तैनात था। वह कुछ दिनों की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था।

संदीप की पत्नी रजनी देवी ने बताया कि रविवार सुबह से ही उसके पति परेशान थे। रात में करीब 10 बजे जब उसने संदीप को भोजन करने के लिए कहा तो उन्होंने उससे कहा कि मन नहीं है। इसके बाद वे लाबी का दरवाजा खोलकर बाहर जाने लगे तो गिर गए। रजनी के मुताबिक उसने और उसके बेटे ने दौड़कर संदीप को उठाया। इसके बाद वे बेसुध से हो गए थे। सुबह वह अपने पति को लेकर जब विजयपुर अस्पताल गई तो डाक्टरों ने संदीप को मृत बताया। रजनी ने बताया कि अस्पताल से वह अपनी पति के शव को घर लेकर आई और सीआरपीएफ अधिकारी को पति की मौत की जानकारी दी।

अधिकारी के कहने पर उन्होंने विजयपुर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, मृत सीआरपीएफ जवान संदीप की मां दर्शना देवी और परिवार के अन्य लोगों का कहना है कि संदीप की हत्या की गई है। वह हार्ट अटैक से नहीं मरा है। संदीप के परिवार वालों ने विजयपुर पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके बेटे की मौत की जांच की जाए।

वहीं, संदीप की पत्नी रजनी ने बताया कि ससुराल वाले उसे अपने पति की मौत के लिए गुनहगार ठहरा रहे हैं। अगर ऐसा मैंने किया होगा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब आ जाएगा। इसलिए मैं भी चाहती हूं कि जल्द से जल्द पोस्टमार्टम रिपोर्ट आए। उसने कहा कि पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करे, जिससे मौत की वजह का पता चल सके। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

चाचा बोले, मृत भतीजे के शरीर में हैं गहरे घाव, हत्या का मामला दर्ज करे पुलिस : संदीप के चाचा स्वांखा के सरपंच तीर्थराम ने कहा कि उसने रात में उनको फोन किया था, लेकिन वे उठा नहीं पाए। जब उसी नंबर पर उन्होंने फोन किया तो बताया गया कि संदीप की हार्टअटैक से मौत हो गई है। उसके बाद तीर्थराम विजयपुर अस्पताल गए और भतीजे के शव को देखा, तो उसके शरीर पर गहरे घाव थे। इससे लगता है कि उसकी हत्या की गई है। इसलिए पुलिस इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करे।

chat bot
आपका साथी