अनंतनाग हमले के बाद आतंकरोधी अभियानों में आई तेजी, कई इलाकों में सर्च आपरेशन

सुरक्षाबलों ने अनंतनाग हमले के बाद आतंकरोधी अभियानों में तेजी लाते हुए काकपोरा पुलवामा में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 14 Jun 2019 11:12 AM (IST) Updated:Fri, 14 Jun 2019 11:12 AM (IST)
अनंतनाग हमले के बाद आतंकरोधी अभियानों में आई तेजी, कई इलाकों में सर्च आपरेशन
अनंतनाग हमले के बाद आतंकरोधी अभियानों में आई तेजी, कई इलाकों में सर्च आपरेशन

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में हुए हमले के बाद दक्षिण कश्मीर में अपने आतंकरोधी अभियानों में तेजी लाते हुए काकपोरा, पुलवामा में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।

उत्तरी कश्मीर के राजवार, हंदवाड़ा और सेंट्रल कश्मीर के करालपोरा बडगाम में भी सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग तलाशी अभियान चलाए हैं। जानकारी के अनुसार,रात करीब नौ बजे सुरक्षाबलों को अपने तंत्र से पता चला कि जिला पुलवामा के निहामा काकपोरा में तीन आतंकी अपने किसी संपर्क सूत्र के पास आए हुए हैं। उसी समय सेना की 50 आरआर, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के जवानों के संयुक्त कार्यदल ने पूरे गांव को चारों तरफ से घेर लिया।

सुरक्षाबलों ने गांव में आने जाने के सभी रास्ते बंद करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए घर-घर तलाशी शुरु की। देर रात तलाशी अभियान जारी था। इससे पूर्व वीरवार की सुबह सात बजे सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा के अंतर्गत एलओसी के साथ सटे राजवार के जंगल में आतंकी गतिविधियों की सूचना मिलते ही तलाशी अभियान चलाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है।

देर रात तक आतंकियों का कोई सुराग नहीं मिला था। इसी दौरान इसी तरह जिला बडगाम के क्रालपोरा क्षेत्र में भी आतंकवादी देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलायाजो करीब दो घंटे बाद बिना किसी सफलता के समाप्त हो गया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी