कमेटी तय करेगी बच्चों को पढ़ाए जाने वाले ऑनलाइन कंटेंट

--शिक्षा विभाग ने बनाई आठ सदस्यीय कमेटी --शिक्षा निदेशक जम्मू को बनाया गया कमेटी का चेयरमै

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 05:00 AM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 05:00 AM (IST)
कमेटी तय करेगी बच्चों को पढ़ाए जाने वाले ऑनलाइन कंटेंट
कमेटी तय करेगी बच्चों को पढ़ाए जाने वाले ऑनलाइन कंटेंट

--शिक्षा विभाग ने बनाई आठ सदस्यीय कमेटी

--शिक्षा निदेशक जम्मू को बनाया गया कमेटी का चेयरमैन जागरण संवाददाता, जम्मू : कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन चल रहे स्कूल अब क्या पढ़ाएंगे और कितना पढ़ाएंगे, इसका फैसला शिक्षा विभाग की आठ सदस्यीय कमेटी करेगी। शिक्षा विभाग ने इस आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जिसमें शिक्षा निदेशक जम्मू अनुराधा गुप्ता को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि शिक्षा निदेशक कश्मीर के अलावा जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड के डायरेक्टर अकेडमिक, दोनों संभागों के डाइट के दो प्रिसिपल व प्लस टू स्कूलों के दो प्रिसिपलों को सदस्य नियुक्त किया गया है। इनके अलावा समग्र शिक्षा के प्रोजेक्ट डारयरेक्टर को कमेटी का सदस्य सचिव नियुक्त किया है। शिक्षा विभाग ने इस कमेटी का गठन वीरवार को कर दिया है।

इस कमेटी का काम बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाए जाने वाली सामग्री का चयन करना, उसको कितना पढ़ाया जाना है और कितने समय में सिलेबस पूरा करना है, बताना होगा। कमेटी की ओर से शिक्षकों को भी ऑनलाइन पढ़ाने के लिए बेहतर तैयार करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर कितना काम हो रहा है और कितना लाभ हो रहा है, इस पर चर्चा करने के लिए कमेटी माह में एक बार बैठक भी करेगी। इस कमेटी की ओर से तय किए गए कंटेंट व पाठ्य सामग्री जम्मू कश्मीर शिक्षा बोर्ड के अधीन आने वाले सभी स्कूलों के लिए मान्य होंगे यानी कमेटी की ओर से तय की गई पाठय सामग्री ही बोर्ड के अधीन आने वाले स्कूल पढ़ाएंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रशासनिक सचिव बीके सिंह का कहना है कि कमेटी के पदाधिकारियों को घोषित कर दिया गया है। जल्द ही कमेटी अपना काम शुरू करेगी।

chat bot
आपका साथी