नौकरशाहों के देश-विदेश में दौरों पर लगेगी लगाम

राज्य प्रशासन ने नौकरशाहों के देश-विदेश में अनावश्यक दौरों पर लगाम लगाई है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 09:08 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 09:08 AM (IST)
नौकरशाहों के देश-विदेश में दौरों पर लगेगी लगाम
नौकरशाहों के देश-विदेश में दौरों पर लगेगी लगाम

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। राज्य प्रशासन ने नौकरशाहों के देश-विदेश में अनावश्यक दौरों पर लगाम लगाई है। वीरवार को सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे सामान्य प्रशासनिक विभाग (जीएडी) की अनुमति के बिना किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को ट्रेनिंग के लिए राज्य या देश के बाहर न भेजें।

जीएडी ने परिपत्र भी जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि कुछ विभाग अपने स्तर पर ही नियमों का उल्लंघन कर अधिकारियों और कर्मियों को राज्य या देश के बाहर विदेश में ट्रेनिंग के लिए नियुक्त अथवा नामांकित कर देते हैं। यह नियमों का उल्ंलघन है और ऐसे करने वाले संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

इसलिए सभी प्रशासकीय सचिवों को निर्देश दिए गए कि वह इस बात को यकीनी बनाएं कि राज्य/देश के बाहर किसी भी अधिकारी या कर्मी को ट्रेनिंग या किसी विभागीय कार्य के लिए बाहर भेजने से पहले संबंधित प्रस्ताव को जीएडी को भेजा जाए ताकि संबंधित समर्थ प्राधिकारी उस पर विचार कर,अनुमोदन करें और उसक बाद जीएडी आवश्यक अधिसूचना जारी कर सके।

अन्यथा यह दौरा अनाधिकृत होगा और संबंधित लोगों के खिलाफ राज्य सेवा नियमों के तहत कार्रवाई हो सकती है।

chat bot
आपका साथी