Jammu-kashmir News: घरवालों से परेशान आकर युवती ने नदी में कूदकर दी जान, दो को बचाया गया

पुंछ में नदी में कूदने से युवती डूब गई और उसकी मौत हो गई। वहीं उसकी दो चचेरी बहनों को बचा लिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। जांच से पता चला है कि लड़कियां अपने परिवारों से खुश नहीं थीं।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Sat, 01 Apr 2023 07:01 PM (IST) Updated:Sat, 01 Apr 2023 07:01 PM (IST)
Jammu-kashmir News: घरवालों से परेशान आकर युवती ने नदी में कूदकर दी जान, दो को बचाया गया
पुंछ में नदी में कूदकर किशोरी ने दी जान, दो को बचाया गया

जम्मू, पीटीआई: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नदी में कथित तौर पर कूदने के बाद एक युवती की डूबने से मौत हो गई जबकि उसकी दो चचेरी बहनों को बचा लिया गया। पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़कियां शुक्रवार को जांद्रोला गांव स्थित अपने घर से एक धर्मस्थल पर पूजा करने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं।

अधिकारी ने कहा कि एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। जिसके बाद आसिया कौसर (18) का शव शुक्रवार देर रात एस के ब्रिज के पास एक नदी से बरामद किया गया, जबकि दो अन्य को एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

परिवार से परेशान थी युवतियां 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लड़कियां अपने परिवारों से खुश नहीं थीं और कथित तौर पर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए नदी में कूद गई।

chat bot
आपका साथी