Jammu Kashmir : प्रत्येक पंचायत में 15 युवाओं को रोजगार सहायता व 20 को कौशल प्रशिक्षण का लक्ष्य

उपराज्यपाल मनोज सिन्‍हा ने बैक टू विलेज कार्यक्रम के माध्‍यम से जनता से फीडबैक लेने के लिए कहा है वह बड़गाम में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्‍होंने बताया कि 25 हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी पूरे प्रदेश के गांवों का दौरा कर रहे हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 30 Oct 2022 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 30 Oct 2022 09:41 PM (IST)
Jammu Kashmir : प्रत्येक पंचायत में 15 युवाओं को रोजगार सहायता व 20 को कौशल प्रशिक्षण का लक्ष्य
बैक टू विलेज अभियान के तहत जम्‍मू कश्‍मीर के उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा रविवार को बड़गाम पहुंचे।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बैक टू विलेज (गांव की ओर) कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत से 15 युवाओं को स्वरोजगार सहायता और 20 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिए चिन्हित करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने गांवों में दौरा करने वाले अधिकारियों से ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं और पटवारी कार्यालयों के कामकाज के बारे में लोगों से फीडबैक लेने के लिए कहा है। इसके साथ ही नशा मुक्त और स्वच्छ पंचायत बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत बताई।

मनोज सिन्हा ने रविवार को खुद भी बड़गाम जिले के शेखपोरा क्षेत्र में बैक टू विलेज कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ग्राम स्वराज के दृष्टिकोण को साकार करने और सरकार व लोगों के बीच संचार, सहयोग तथा समन्वय की सुविधा का प्रयास है। इसके जरिये विभिन्न योजनाओं पर जनता से फीडबैक लेने के लिए 25 हजार से अधिक अधिकारी पूरे प्रदेश में दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विजिटिंग अधिकारी कल्याणकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पिछले दो वर्षों में युवा सशक्तीकरण के लिए एक नई क्रांति लाई है। नौकरी चाहने की जगह आज हमारे युवा नौकरी प्रदाता बन गए हैं। उन्होंने हर उस युवा के लिए सहायता और वित्तीय सहायता का आश्वासन दिया जो उद्यमी बनने की इच्छा रखता है।

शांति स्थापित करना सरकार की प्राथमिकता

उपराज्याल ने कहा कि आम आदमी की समृद्धि, सरकारी सेवाओं की हर घर तक पहुंच और शांति स्थापित करना सरकार की प्राथमिकताएं हैं। जनता की अपेक्षाओं और वितरण तंत्र के बीच के अंतर को कम करना कर्तव्य है। वह शासन प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और समावेशिता लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक को मिलना चाहिए।

समाज को तोड़ने वालों की पहचान करें

उपराज्यपाल ने कहा कि समाज को तोड़ने वालों और ऐसे तत्वों का साथ देने वालों की पहचान करनी चाहिए। ऐसे तत्वों को अलग-थलग करना चाहिए जो पड़ोसी देश के इशारे पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर भय पैदा करने की कोशिश में हैं। उन्होंने युवाओं से आनलाइन गेमिंग के आदी न होने की सलाह दी

chat bot
आपका साथी