स्विफ्ट की थर्ड जनरेशन लांच

मारुति-सुजुकी की लोकप्रिय कार 'स्विफ्ट' की थर्ड जनरेशन वीरवार को जम्मू मे लांच हुई।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 02:57 AM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 10:28 AM (IST)
स्विफ्ट की थर्ड जनरेशन लांच
स्विफ्ट की थर्ड जनरेशन लांच

जम्मू, जागरण संवाददाता। मारुति-सुजुकी की लोकप्रिय कार 'स्विफ्ट' की थर्ड जनरेशन वीरवार को जम्मू मे लांच हुई। जमकश व्हीक्लेड्स प्राइवेट लिमिटेड मे जेएंडके बैक के जोनल हेड एवं वाइस प्रेजीडेट सुनील गुप्ता ने जमकश के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर एवं एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रिटायर्ड कर्नल रतन सिंह की मौजूदगी मे गाड़ी का लोकार्पण किया।

स्विफ्ट मे पहली बार चालकों की सुविधा के लिए ऑटो गेयर शिफ्ट तकनीक पेश की गई है। पिछले दिनों इस नई स्विफ्ट को 'आटो एक्सपो' मे लांच किया गया था। अगले दिन जम्मू में गाड़ी की लांचिंग हुई। नई स्विफ्ट का व्हील बेस पुरानी गाड़ी से 40 एमएम चौड़ा व 20 एमएम लंबा है, जिससे गाड़ी मे केबिन स्पेस बढ़ा है। इंटीरियर को नई लुक व कंफर्ट दिया गया है और गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र दस सेकेंड मे पकड़ सकती है। कंपनी का दावा है कि गाड़ी का डीजल वर्जन 28.4 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि पेट्रोल वर्जन 22.0 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी। गाड़ी का पेट्रोल वर्जन 4.99 लाख से 6.96 लाख रुपये है, जबकि डीजल वर्जन 5.99 लाख से 7.96 लाख रुपये में उपलब्ध होगा।

chat bot
आपका साथी