Suspected Spy Arrested : पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाला संदिग्ध जासूस जम्मू में गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि संदिग्ध ने कुछ धार्मिक स्थलों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के फोटो व वीडियो बनाए हैं। इन सबूतों के आधार पर उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 10:51 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 11:15 AM (IST)
Suspected Spy Arrested : पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाला संदिग्ध जासूस जम्मू में गिरफ्तार
पुलिस को आशंका है कि इस काम में उसके साथ और लोग भी शामिल हैं।

जम्मू, जेएनएन: जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष दस्ते एसओजी ने विशेष अभियान के दौरान जम्मू से एक संदिग्ध जासूस को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान को यहां के संवेदनशील इलाकों की जानकारी देता था। यह संदिग्ध जासूस उत्तर प्रदेश रहने वाला बताया जाता है। मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध जासूस ने हाल ही में जम्मू के कई धार्मिक स्थलों सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठकानों के वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया के जरिए पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से साझा करने की आशंका थी। जब इस बात का पुलिस को पता चला तो एसओजी की टीम ने रविवार को विशेष अभियान चलाकर उसे गांधी नगर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि इस बात की पुष्टि हो गई है कि संदिग्ध ने कुछ धार्मिक स्थलों सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों के फोटो व वीडियो बनाए हैं। यही नहीं उन्होंने इन फोटो व वीडियो को पाकिस्तान में भी किसी को भेजा है। इन सबूतों के आधार पर उसके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि इस काम में उसके साथ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने उसकी पहचान को जाहिर नहीं किया है।

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने जम्मू के नगरोटा इलाके से पिस्तौल चोरी कर फरान हुए एक अपराधी को भी गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद मुश्ताक उर्फ ​​गुंगी ने हाल ही में मीरां साहिब इलाके में एक व्यक्ति से हथियार छीन लिया था और भूमिगत हो गया था।

पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगह छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। चोरी की पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। अधिकारी ने कहा, "गिरफ्तार व्यक्ति एक कुख्यात अपराधी है और विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ चोरी, दुष्कर्म, पशु तस्करी और नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी