Jammu Crime News: निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने वाले मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशिट दायर

पुंछ के मेंढर में निवेशकों के करोड़ रुपये ठगने के मामले में क्राइम ब्रांच जम्मू ने मामले के चार आरोपितों तारिक महमूद मुर्तजा अहमद इम्तियाज अहमद और अली मोहम्मद सभी निवासी मेंढर पुंछ के खिलाफ कोर्ट में सप्लीमेंटरी चार्जशिट दायर कर दी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 04:52 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 04:52 PM (IST)
Jammu Crime News: निवेशकों से करोड़ों रुपये ठगने वाले मामले में सप्लीमेंट्री चार्जशिट दायर
क्राइम ब्रांच जम्मू ने मामले के चार आरोपितों के खिलाफ कोर्ट में सप्लीमेंटरी चार्जशिट दायर कर दी।

जम्मू, जागरण संवाददाता : पुंछ के मेंढर में निवेशकों के करोड़ रुपये ठगने के मामले में क्राइम ब्रांच जम्मू ने मामले के चार आरोपितों तारिक महमूद, मुर्तजा अहमद, इम्तियाज अहमद और अली मोहम्मद सभी निवासी मेंढर, पुंछ के खिलाफ कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशिट दायर कर दी।

आरोपितों ने तीन सप्ताह के भीतर निवेशकों की धनराशि को दोगुना करने का झांसा देकर उनकी खून पसीने की कमाई लेकर चंपत हो गए थे। इस मामले में 20 जुलाई 2019 को कोर्ट में चालान पेश किया था, इसके बाद 04 अप्रैल 2020 को सप्लीमेंट्री चालान कोर्ट में पेश हुआ था।

मामले के तहत अब्दुल करीम निवासी मेंढर ने शिकायत दर्ज करवाई कि आरोपितों ने एक फाइनेंस कंपनी खोल कर लोगों को यह भरोसा दिया था कि वह आन लाइन शापिंग पर उन्हें मोटर डिस्काउंट देंगे। इसके अलावा उन्होंने 21 दिनों में उनकी फाइनेंस कंपनी में रुपये जमा करवाने वाले लोगों को उनकी धनराशि को दो गुणा करने का भरोसा भी दिया था। निवेशक उनकी बातों में आ गए और फाइनेंस कंपनी में करोड़ों रुपये का निवेश कर दिया था। पहले यह मामला मेंढर पुलिस थाने में दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में मामले की जांच क्राइम ब्रांच को दे दी गई थी।

क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज करने के दौरान नौ लोगों को आरोपित बनाया था। कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने पांच वाहनों के अलावा कंपनी के निदेशकों की करोड़ों रुपये की संपत्ति को जब्त किया था। जांच के दौरान पाया गया था कि आरोपित तारिक अहमद ने निवेशकों के करोड़ों रुपये का प्रयोग अपने निजी काम के लिए किया था। आरोपित ने दिल्ली में 1.5 करोड़ रुपये का फ्लेट बुक करवाया था। जिसके लिए उसने 28 लाख रुपये की राशि वुकिंग के समय दी थी। इस मामले का एक आरोपित अली मोहम्मद सऊदी अरब में भाग गया था, जिसे काफी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच जम्मू ने पकड़ा था।

chat bot
आपका साथी